ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida Ramleela News : श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में श्रीराम और सीता जन्म की लीला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

ग्रेटर नोएडा (सेक्टर पाई), रफ़्तार टुडे। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का मंचन गोस्वामी सुशील जी महाराज के निर्देशन में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। रामलीला मैदान, ऐच्छर सेक्टर पाई में आज के कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज़ेवर विधानसभा के विधायक धीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला की शुरुआत की।

20241005 232541

राम और सीता का जन्म: एक अद्भुत महोत्सव

आज के मंचन में अयोध्या में प्रभु श्रीराम और उनके तीनों भाइयों—लक्ष्मण, भरत, और शत्रुघ्न—के जन्म का महोत्सव मनाया गया। राम के जन्म का यह ऐतिहासिक क्षण दर्शकों को भाव-विभोर कर गया। इस दृश्य ने असत्य पर सत्य की विजय की स्थापना का संदेश दिया। इसके अलावा, जनकपुर में माता सीता के जन्म का दृश्य भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाला रहा, जिसने सभी को अभिभूत कर दिया।

शिक्षा का महत्व: राम और उनके भाइयों की गुरु वशिष्ठ के साथ शिक्षा

रामलीला में शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए प्रभु श्रीराम अपने भाइयों के साथ गुरु वशिष्ठ के आश्रम में शिक्षा ग्रहण करते हुए दिखाए गए। यह दृश्य दर्शकों को यह सिखाता है कि शिक्षा का जीवन में कितना अहम स्थान है, भले ही परमपिता परमेश्वर स्वयं अनंत ज्ञान से परिपूर्ण हों।

IMG 20241005 212526

आधुनिक तकनीक का अद्भुत प्रयोग

इन पावन लीलाओं का क्षेत्रवासियों ने भरपूर आनंद लिया। आधुनिक तकनीक, ध्वनि और प्रकाश के अद्भुत संयोजन ने इस बहु मंचीय प्रस्तुति को और भी भव्य बना दिया। सभी उपस्थित भक्तों ने इन दिव्य लीलाओं का भरपूर आनंद लिया और अपने जीवन को धन्य माना।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस भव्य आयोजन में संस्था के संस्थापक गोस्वामी सुशील जी महाराज, राजकुमार नागर, पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी, नरेश गुप्ता, सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर, सतीश भाटी, यशपाल भाटी, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा, सुभाष भाटी, उमेश गोतम, पवन नागर, विजय अग्रवाल, रोशनी सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

हैशटैग्स: #RaftarToday #RamLeela #GreaterNoida #ShriDharamikRamLeela #CulturalEvent #RamJanm #SitaJanm #Education #HinduTradition #IndianCulture #Ramayan #Mahatma #DivinePlay

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button