ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida Ramleela News : साइट 4 में भक्ति और देशभक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता, विजय महोत्सव 2024 का शुभारंभ, 700 से अधिक बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। विजय महोत्सव 2024 का आगाज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ग्रेटर नोएडा के साइट-4 सेंट्रल पार्क में हुआ। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत भक्ति और देशभक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से की गई। इस प्रतियोगिता में 700 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया, जो विभिन्न स्कूलों और डांस एकेडमियों से आए थे।

यज्ञ और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन यज्ञ करके किया गया। वहीं, मुख्य अतिथि एसीपी पवन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बच्चों ने भक्ति और देशभक्ति गीतों पर अद्वितीय प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ सराहा।

शहर और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का प्रोत्साहन

कमेटी के महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। नृत्य प्रतियोगिता में 19 स्कूलों और 10 एकेडमियों के बच्चों ने भाग लिया, और कुल 35 परफॉर्मेंस हुईं। इन परफॉर्मेंस को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया: भक्ति, देशभक्ति, और अकादमी

IMG 20241002 WA0220

पुरस्कार और प्रस्तुति

सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के विजेताओं की घोषणा उसके समापन के बाद की जाएगी। मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि महोत्सव 2 अक्टूबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगा। अगले दिन, 3 अक्टूबर को, क्षेत्र के इतिहास पर आधारित एक विशेष प्रस्तुति “हिंडन की रफ्तार” का आयोजन होगा।

IMG 20241002 WA0225

उपस्थित गणमान्य सदस्य

इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह, बिजेन्द्र सिंह आर्य, धर्मपाल भाटी, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, कुलदीप शर्मा, कमल सिंह आर्य, हरेंद्र भाटी, के.के. शर्मा, अमित गोगल, मुकेश शर्मा, मुकुल गोयल, चाचा हिंदुस्तानी, सुनील प्रधान, अनिल कसाना, गिरीश जिन्दल, अतुल जिन्दल, विशाल जैन, सुरेंद्र तायल, मनोज यादव, गजेंद्र चौधरी, श्यामवीर भाटी, दीपक भाटी, श्रीचंद भाटी, विकास भाटी, रिंकू भाटी, अनुज, टी.पी. सिंह, प्रभाकर देशमुख, प्रमोश मास्टर जी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हैशटैग्स: #VijayMahotsav2024 #GreaterNoidaEvents #DanceCompetition #PatrioticSongs #CulturalFestival #RamLeelaCommittee #NoidaNews #RaftarToday #SchoolCompetitions #BhaktiGeet #HindonKiRaftaar #YouthTalent #CommunityEvent #GreaterNoidaCulture #DanceAndMusic #StudentTalent

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button