Uncategorized

Greater Noida West: एक बिल्डर ऐसा भी जिसने लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए पुरस्कार घोषित किए, बिल्डर ने बाँटे बंपर ईनाम.रेजिडेंट्स हैरान, प्रथम पुरस्कार मुदित मिश्रा को मिला है

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में वोट देने के लिए लोगों में जागरुकता लाने के लिए ग्रेनो वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी (Cherry County Society) के निवासियों को वोट देने के बदले ईनाम मिला है। बिल्डर ने अधिक से अधिक वोट करने के मकसद से ईनाम की घोषणा की थी। जिसमें लकी ड्रा के माध्यम से तीन विजेताओं को 50, 30 और 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिला है। वहीं, ईनाम में मोटी धनराशि मिलने से निवासी हैरान हैं। काफी निवासियों को कूपन जमा नहीं करने का मलाल है।

जिला प्रशासन ने पहली बार चेरी काउंटी सोसाइटी (Cherry County Society) में मतदान बूथ बनाए थे। इस सोसाइटी में दो बूथ बनाए गए थे। 26 अप्रैल को 2589 मतदाताओं ने मतदान (vote) किया था। प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश की। साथ ही सोसाइटी के बिल्डर ने भी निवासियों को ईनाम देने की घोषणा की थी। निवासियों ने इसको लेकर कहा कि मतदान करने के बाद मतदाता को सेल्फी लेकर बिल्डर के इंस्टाग्राम पर पोस्ट करनी थी। साथ ही एक फार्म भरकर जमा भी करना था।

65 प्रतिशत हुआ है इस बार मतदान

इस बार चुनाव में सोसाइटी में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि करीब 400 लोगों ने आवेदन किया था। सोसाइटी में लकी ड्रा निकाला गया। जिसमें तीन विजेताओं को नगद पुरस्कार मिला है। 50 हजार का प्रथम पुरस्कार मुदित मिश्रा को मिला है। तो वहीं 30 हजार का द्वितीय पुरस्कार मोनार्क गोयल और 20 हजार का तृतीय पुरस्कार प्रियांशु जोशी को मिला है। वहीं ईनाम मिलने से निवासी काफी खुश हैं, लेकिन इतनी बड़ी धनराशि मिलने से हैरान हैं। उनका कहना है कि किसी ने ईनाम में इतनी धनराशि मिलने का नहीं सोचा था।

Related Articles

Back to top button