ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida West: कंपनी के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, आसपास छाया धुएं का गुबार, बुझाने में जुटा दमकल विभाग

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि Zepto के स्टोर में लगी आग को फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों की मदद से बुझाने की कोशिश की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह एक बड़ी घटना हुई, जब पंचशील ग्रीन 1 सोसायटी के पास स्थित Zepto कंपनी के वेयर हाउस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। एहतियात के तौर पर आसपास की कंपनियों को भी खाली करा लिया गया और सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

45ea4f0d9923d0b633a5e3ccaa0e7e991683890703437129 original
Greater Noida West: कंपनी के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, आसपास छाया धुएं का गुबार, बुझाने में जुटा दमकल विभाग

5 गाड़ियों की मदद से बुझाई जा रही आग

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि Zepto के स्टोर में लगी आग को फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों की मदद से बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग से वेयर हाउस में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।

दमकल विभाग ने बताया कि धुएं की मात्रा अधिक होने के बावजूद आग अब नियंत्रण में है। जेसीबी की मदद से टिन शेड को हटाया जा रहा है ताकि आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके।

हैशटैग GreaterNoidaWest #WarehouseFire #FireBrigade #Zepto #EmergencyResponse #PublicSafety #RaftarToday

ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button