Uncategorized

Greater Noida West: ACE सिटी सोसायटी में हड़कंप क्यों मचा है? क्यों परेशान है डॉक्टर तथा मेडिकल कैंप ACE City से

ग्रेटर नोएडा वेस्ट रफ़्तार टुडे : Ace City सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के ऐस सिटी सोसाइटी में 200 से अधिक लोग उलटी, दस्त और पेट की समस्याओं से परेशान है। सोसाइटी में मेडिकल कैंप (Medical Camp) लगाकर लोगों की जांच कराइ जा रही है जिसमें अधिकांश लोगों में डायरिया के लक्षण मिले।

Ace City ke निवासियों का कहना है कि कुछ दिनों पहले प्राधिकरण के पंप हाउस की मोटर खराब हो गई थी, जिसके कारण सोसाइटी में प्राधिकरण के टैंकर के साथ साथ प्राइवेट टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की गई थी। आरोप है कि उसी के बाद से निवासियों की तबियत खराब होने लगी है।

Ace City निवासियों ने आरोप लगाया कि पानी की टंकियों की सफाई काफी समय से नहीं हुई है। ऐसे में दूषित पानी पीने से लोगों की तबियत खराब हुई है। सोसाइटी निवासी का कहना है कि सोसाइटी में 2500 से अधिक परिवार रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से सोसाइटी के निवासी डायरिया की समस्या से परेशान हैं। लोग सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Delhi- ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बादलपुर दादरी जाने वालों के लिए बुरी खबर

वहीं सोसाइटी के एओए अध्यक्ष (AOA President) नितिन शर्मा ने कहा कि निवासी बीमार पड़ रहे इसमें पानी का कोई लेना देना नहीं है। पूरे देश में बढ़ती गर्मी के कारण से डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। लोगों की शिकायत पर पानी की जांच के लिए दो लैब को सैंपल भेजे गए हैं। एक की रिपोर्ट में टीडीएस 410 आया है वहीं दूसरे लैब की रिपोर्ट आना बाकि है। टावरों में टंकी की सफाई का रोस्टर जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button