Greater Noida West News: नोएडा एक्सटेंशन में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में इंटरनेशनल एजुकेशन वीक, एक अद्भुत सांस्कृतिक उत्सव
प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा का मानना है कि हर बच्चा विशेष और अनूठा है। उनके लिए पढ़ाई के अनुकूल वातावरण तैयार करना टीचर्स की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। अगर उन्हें पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज मिले तो वो जीवन में काफी ग्रो कर सकते हैं। यहां के प्रोफेशनल टीचर्स ना सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करते हैं बल्कि उन्हें एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटी के लिए प्रमोट करते हैं।
नोएडा एक्सटेंशन, रफ़्तार टुडे। नोएडा एक्सटेंशन के टॉप स्कूलों में शुमार दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (Delhi World Public School) ने 27 जुलाई को इंटरनेशनल एजुकेशन वीक (International Education Week) का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने विश्वभर की सभ्यता और संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी।
विदेशी मेहमान और छात्रों की प्रस्तुति
इस कार्यक्रम में पेरू दूतावास के काउंसलर श्री एनरिक राफेल डेस्काल्ज़ी, जापानी फाउंडेशन के महानिदेशक श्री कोजी सातो, और जर्मन इंस्टीट्यूशन के श्री मथायस भी शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों ने समग्र शिक्षा प्रदान करने और स्थिरता की संस्कृति को बढ़ावा देने के स्कूल के प्रयासों की सराहना की।
स्कूल प्रबंधन और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के सम्मानित सदस्य जैसे माननीय अध्यक्ष सुश्री किरन साहनी, निदेशक डॉ. संयम साहनी, डॉ. रोहित सिंह, श्री अमर साहनी, और स्कूल प्रिंसिपल सुश्री ज्योति अरोड़ा की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा, श्रीमती और न्यायमूर्ति भंवर सिंह जी भी उपस्थित रहे।
विदेशी बच्चों की शानदार प्रस्तुति
विदेशी बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति से मंच पर मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों की शानदार परफॉर्मेंस से पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। गीजा के महान पिरामिड (Statue of Liberty), सिडनी ओपेरा हाउस के मॉडल की मेहमानों और अभिभावकों ने जमकर तारीफ की।
प्रदर्शनियों और सांस्कृतिक उत्सव
प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने बताया कि इस साल भी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में इंटरनेशनल एजुकेशन वीक का सफल आयोजन किया गया। छात्रों ने जापान, जर्मनी, फ्रांस, मोरक्को, ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया, पेरू, इजिप्ट, और इंडोनेशिया समेत कई देशों की सभ्यता, संस्कृति, खानपान, पहनावा और प्रसिद्ध इमारतों को खास अंदाज में पेश किया।
भरतनाट्यम नृत्यांगना Marie Elangovan की विशेष प्रस्तुति
प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना Marie Elangovan, जो कनाडा की रहने वाली हैं, ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से खूब तालियां बटोरी।
अलग-अलग देशों की झलक
स्कूली बच्चों ने विभिन्न देशों के पारंपरिक समूह, नृत्य, भरतनाट्यम सोलो परफॉर्मेंस और एक अल्ट्रावायलेट एक्ट मुख्य आकर्षण रहे। कार्निवल ने छात्रों को एक समृद्ध शिक्षण का अनुभव प्रदान किया।
प्रत्येक छात्र को परफॉर्मेंस का मौका
एजुकेशन वीक में स्कूल के सभी बच्चों को परफॉर्मेंस का मौका दिया गया। प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा के गाइडेंस और स्कूल टीचर्स की मेहनत का असर बच्चों की परफॉर्मेंस में साफ नजर आया।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल: 97 स्कूलों की फेमस चेन
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (DWPS) भारत और विदेश में स्थित 97 स्कूलों का एक प्रतिष्ठित नेटवर्क है, जो दिल्ली वर्ल्ड फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित होता है। ये स्कूल अत्याधुनिक शिक्षण उपकरणों और अनूठे गुरु-शिष्य (शिक्षक-छात्र) बंधन के संयोजन के माध्यम से शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के मिशन से प्रेरित हैं।
प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ शिक्षा
प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा का मानना है कि हर बच्चा विशेष और अनूठा है। उनके लिए पढ़ाई के अनुकूल वातावरण तैयार करना टीचर्स की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। अगर उन्हें पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज मिले तो वो जीवन में काफी ग्रो कर सकते हैं। यहां के प्रोफेशनल टीचर्स ना सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करते हैं बल्कि उन्हें एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटी के लिए प्रमोट करते हैं।
RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।
हैशटैग्स: #InternationalEducationWeek #DelhiWorldPublicSchool #NoidaExtension #CulturalFest #RaftarToday #EducationExcellence