Greater Noida West News: नोएडा से कनेक्ट होगी यह Metro, लाखों लोगों को होगा फायदा
इस प्रोजेक्ट की डीपीआर (DPR) जीडीए वीसी अतुल वत्स की ओर से प्रशासन को भी भेज दी गई है, जिससे इस प्रोजेक्ट में तेजी आ गई है।
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे: Metro Project: देशभर में चल रहे सभी मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए तेजी से काम हो रहा है, जिससे जल्द से जल्द लोग मेट्रो सेवा का फायदा उठा पाएं। इसी बीच नोएडा सेक्टर-62 (Noida Sector-62) यानी नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन (Sahibabad Metro Station) तक जाने वाली मेट्रो प्रोजेक्ट ने भी काम में तेजी पकड़ ली है। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर (DPR) जीडीए वीसी अतुल वत्स की ओर से प्रशासन को भी भेज दी गई है, जिससे इस प्रोजेक्ट में तेजी आ गई है।
इसको लेकर जीडीए (GDA) ने जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट में लगाए जाने वाले फंड का एक तिहाई हिस्सा यूपी सरकार की ओर से दिया जाएगा। एक तिहाई हिस्से का भुगतान जीडीए की ओर से होगा। इसके साथ ही बचे हुए एक तिहाई हिस्से का भुगतान आवास विकास परिषद की तरफ से किया जाएगा।
यूपी सरकार देगी इतना फंड
जीडीए के अधिकारियों की ओर से यह भी जानकारी मिली है कि इस प्रोजेक्ट में कुल 1873 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका फैसला डीपीआर के फंडिंग पैटर्न के द्वारा तय किया गया है। इसमें फंड में केंद्र सरकार को 20 फीसदी और उत्तर प्रदेश सरकार को 80 फीसदी देना होगा। बाद में इस 80 फीसदी में से अलग-अलग विभाग का फंडिंग पैटर्न होगा, जिसे ही यूपी सरकार की तरफ से तय किया गया है। इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 5.017 किमी है और इसके अंतर्गत कुल 5 स्टेशन बनाए जाएंगे।
5 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) के अधिकारियों ने मेट्रो ट्रेन के इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक मेट्रो के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट से सीधे तौर पर 5 लाख लोगों को लाभ होगा। नोएडा सेक्टर 62 (ब्लू लाइन मेट्रो) के साहिबाबाद से नमो भारत स्टेशन (Namo Bharat Station) से कनेक्ट होने के बाद दिल्ली, मेरठ, मुरादनगर, मोदीनगर, और नोएडा के बीच यात्रा करने वालों को इससे लाभ होगा। इससे निजी वाहनों का प्रयोग कम होगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी।
हैशटैग: MetroProject #NoidaMetro #SahibabadMetro #UrbanDevelopment #PublicTransport #GreenTransport #CleanAir #RaftarToday
ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।