ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida West News: महागुन बिल्डर के खिलाफ सैकड़ों बायर्स उतरे सड़क पर, फ्लैट न मिलने से नाराज लोग कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन

महागुन बिल्डर के खिलाफ सैकड़ों बायर्स उतरे सड़क पर, फ्लैट न मिलने से नाराज लोग कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार को महागुन बिल्डर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वर्षों से अपने घर का इंतजार कर रहे सैकड़ों बायर्स सड़कों पर उतर आए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। फ्लैट न मिलने से नाराज बायर्स ने हाथों में पोस्टर और माइक लेकर महागुन बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। बायर्स का आरोप है कि उन्होंने करीब एक दशक पहले अपने सपनों का घर पाने के लिए पैसा जमा किया था, लेकिन आज तक उन्हें उनका फ्लैट नहीं मिला है।

महागुन मायवुड फेस-3 के पजेशन में देरी को लेकर गुस्से में बायर्स
महागुन मायवुड फेस-3 के बायर्स सबसे ज्यादा नाराज हैं क्योंकि उन्हें अब तक पजेशन नहीं मिला है। विरोध प्रदर्शन के दौरान बायर्स ने कहा कि वे पिछले 10 सालों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। बायर्स ने बताया कि उन्होंने अपनी शिकायतें हर जगह दर्ज कराई हैं, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

महागुन बिल्डर के खिलाफ सैकड़ों बायर्स उतरे सड़क पर, फ्लैट न मिलने से नाराज लोग कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान गूंजे गुस्से भरे नारे
सड़कों पर उतरे बायर्स ने ‘महागुन हाय-हाय’, ‘योगी सरकार जवाब दो, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जवाब दो, यूपी रेरा जवाब दो’, और ‘न भरोसा काम का, न महागुन के नाम का’ जैसे नारे लगाए। उन्होंने पोस्टरों पर लिखा, “बदनाम नहीं हमें नाम चाहिए, फेस-3 का काम चाहिए” और “महागुन अब होश में आओ”।

बायर्स की तकलीफें
प्रदर्शन में शामिल रंजीत सिंह ने बताया कि वे साल 2013 से घर का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने हर जगह शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। योगी जी की सरकार सही है, लेकिन हमारी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।” राशि बनर्जी ने बताया कि उन्होंने 2016 में फ्लैट बुक किया था और बिल्डर ने 2019 तक पजेशन देने का वादा किया था। लेकिन अब तक फ्लैट नहीं मिला है।

महागुन बिल्डर के खिलाफ सैकड़ों बायर्स उतरे सड़क पर, फ्लैट न मिलने से नाराज लोग कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन

बायर्स का कहना है कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलता, वे शांत नहीं बैठेंगे। इस विरोध प्रदर्शन से महागुन बिल्डर पर दबाव बढ़ने की संभावना है, लेकिन अब देखना यह है कि क्या प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान कर पाता है या नहीं।

#GreaterNoidaNews #MahagunBuilder #BuyersProtest #RaftarToday

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button