ग्रेटर नोएडागाजियाबादग्रेटर नोएडा वेस्टजेवरताजातरीनदादरीनोएडायमुना सिटी

Greater Noida West News: सड़कों पर दौड़ती जर्जर स्कूल बसें, Noida-ग्रेटर नोएडा के 424 School Buses पर Transport Department का बड़ा एक्शन! #RaftarToday

गर्मी की छुट्टियों से पहले ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सभी बस चालकों को लास्ट वार्निंग दी थी कि वे अपनी बसों की जांच अवश्य कराएं। उस समय 267 स्कूल बसें अनफिट पाई गई थीं, जिनमें से कुछ बसों की मरम्मत करा ली गई थी। फिर भी 160 बसें अनफिट पाई गईं।

नोएडा एक्सटेंशन, रफ़्तार टुडे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (Transport Department) ने स्कूल बसों पर बड़ा एक्शन लिया है। 424 स्कूल बसों का रजिस्ट्रेशन (Registration) कैंसिल कर दिया गया है। इनमें से 160 बसों की फिटनेस बहुत पहले ही खत्म हो चुकी थी। डिपार्टमेंट की चेतावनी के बाद भी संचालकों ने इन्हें दुरुस्त नहीं कराया, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा था।

#क्याकहाअधिकारियों_ने:

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि जर्जर बसों का पंजीकरण कैंसिल कर दिया गया है। पंजीकरण कैंसिल होने के बाद भी अगर ये बसें चलती पाई गईं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

स्कूल बसों का फाइल फोटो

#शासनकोभेजीगईलिस्ट:

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 424 बसों की लिस्ट शासन को भेजी थी। इनमें से 264 बसें एनजीटी के मानकों के मुताबिक तय समयावधि पार कर चुकी हैं। शासन से निर्देश मिलने के बाद डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है।

#पहलेही जारीहो चुकीथी चेतावनी:

गर्मी की छुट्टियों से पहले ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सभी बस चालकों को लास्ट वार्निंग दी थी कि वे अपनी बसों की जांच अवश्य कराएं। उस समय 267 स्कूल बसें अनफिट पाई गई थीं, जिनमें से कुछ बसों की मरम्मत करा ली गई थी। फिर भी 160 बसें अनफिट पाई गईं।

#परमिटसमाप्तहोनेपरभीनवीनीकरणनहीं:

133 बसों का परमिट समाप्त हो चुका है और इनके संचालकों ने परमिट का नवीनीकरण नहीं कराया है। इन्हें भी नोटिस जारी कर दिया गया है कि यदि परमिट नवीनीकरण नहीं कराया गया और बसें चलाई गईं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल बसों का फाइल फोटो

#बच्चोंकीसुरक्षाकेलिए_कदम:

डिपार्टमेंट के इस एक्शन से बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है। जर्जर बसों में सफर करने वाले बच्चों की जान का खतरा था, जिसे देखते हुए ये कड़ा कदम उठाया गया है।

हैशटैग: #Noida #GreaterNoida #SchoolBusAction #TransportDepartment #SafetyFirst #RaftarToday

RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button