Greater Noida West News: हवेलिया वेलेंसिया में बवाल जारी, बिल्डर ने एओए के खिलाफ दर्ज की गंभीर एफआईआर, सोसाइटी में नया विवाद
इस विवाद की जड़ में सोसाइटी की मेंटिनेंस का काम है, जो वर्तमान में हवेलिया होम्स के पास है। यह विवाद लंबे समय से चल रहा है और इसी मेंटिनेंस कार्य को लेकर कई बार टकराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। जानकारों के अनुसार, यही वजह है कि यह विवाद अभी भी जारी है और दोनों पक्षों के बीच असहमति बनी हुई है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हवेलिया वेलेंसिया सोसाइटी में बिल्डर और एओए (एरेज ओनर्स एसोसिएशन) के बीच का विवाद थमता नहीं दिख रहा है। ताज़ा घटनाक्रम में हवेलिया बिल्डर्स के डायरेक्टर निखिल हवेलिया ने एओए के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ बिसरख थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिससे एक बार फिर सोसाइटी में हलचल मच गई है।
एफआईआर में क्या है आरोप?
निखिल हवेलिया द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में हवेलिया होम्स के दो प्रमुख पदाधिकारियों, विनय सिंह और उदय शंकर, पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर में आरोप है कि इन दोनों ने मेंटिनेंस ऑफिस पर जबरन कब्जा कर लिया और सिक्योरिटी गार्ड्स को धमका कर उन्हें हटाया। इसके अतिरिक्त, आरोपों में गैरकानूनी सभा आयोजित करने, आपराधिक साजिश रचने और दफ्तर पर कब्जा करने के गंभीर आरोप शामिल हैं।
🛑 रफ्तार टुडे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
एफआईआर में लगाई गई धाराएं
एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं का उल्लेख किया गया है, जिनमें धारा 61, 134, 189, 238, 307 और 333 शामिल हैं। धारा 333 के तहत हमले की तैयारी के बाद अतिक्रमण और चोट पहुंचाने के आरोप हैं, जबकि धारा 307 के तहत अवरोध उत्पन्न करने और चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर में आरोप है कि दफ्तर पर जबरन कब्जा करके कंप्यूटर, लैपटॉप और दस्तावेजों के अलावा कार्यालय में रखे 4,58,000 रुपये भी ले लिए गए।
विवाद की जड़ में क्या है?
इस विवाद की जड़ में सोसाइटी की मेंटिनेंस का काम है, जो वर्तमान में हवेलिया होम्स के पास है। यह विवाद लंबे समय से चल रहा है और इसी मेंटिनेंस कार्य को लेकर कई बार टकराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। जानकारों के अनुसार, यही वजह है कि यह विवाद अभी भी जारी है और दोनों पक्षों के बीच असहमति बनी हुई है।
#HaweliaValencia #NoidaNews #AOAvsBuilder #LegalAction #RaftarToday