ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा वेस्टताजातरीन

Greater Noida West: Panchsheel Hynish में रजिस्ट्री को लेकर मीटिंग, निवासियों ने जताई नाराजगी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे। (Greater Noida West) ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील हाइनिस (Panchsheel Hynish) में टावर-11 और टावर-12 की रजिस्ट्री की लंबित समस्या को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दोनों टावरों के निवासियों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को किसान नेता श्री मनवीर भाटी के समक्ष रखा। निवासियों ने बिल्डर और प्राधिकरण की उदासीनता पर रोष व्यक्त करते हुए समाधान की मांग की।

रजिस्ट्री के लिए सशक्त रणनीति

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि आगे की रणनीति के तहत एक्सटेंशन की सभी सोसायटियों में एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से प्राधिकरण पर रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाने की ठोस योजना बनाई जाएगी। सोसायटी के वरिष्ठ निवासी डॉ. अशोक शर्मा ने मीटिंग की अध्यक्षता की और सभी उपस्थित निवासियों ने अपने विचार साझा किए।

Panchsheel Hynish

मनवीर भाटी का आभार व्यक्त

अनुज सैनी, रक्त मणि पाण्डेय, साइबल गोस्वामी, विपिन यादव, संजीव शर्मा, प्रेम शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, संजय गुप्ता आदि ने मनवीर भाटी का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उनकी समस्या का समाधान जल्दी होगा। किसान नेता मनवीर भाटी ने भी निवासियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस समस्या के हल तक कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे। उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से इस आश्वासन का स्वागत किया।

#GreaterNoidaWest #PanchsheelHynish #RegistryIssue #ResidentMeeting #ManveerBhati #RaftarToday

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button