ग्रेटर नोएडा वेस्टताजातरीन

Greater Noida West Panchsheel News : पंचशील हाईनिश पानी की किल्लत से त्रस्त निवासी, AOA और बिल्डर पर गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे। सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी के निवासी इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। पिछले चार दिनों से सोसाइटी में पानी की सप्लाई 12 से 13 घंटे के अंतराल पर हो रही है, जिससे निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी का एओए (Association of Apartment Owners) गठन हुए 194 दिन बीत चुके हैं और 6 सितंबर 2024 को हैंडओवर हो गया था, बावजूद इसके पानी और बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है। निवासियों का कहना है कि एओए ने बिल्डर के साथ मिलकर हैंडओवर लिया, लेकिन एडवांस मेंटेनेंस और IFS की समस्या का समाधान नहीं किया गया है। इसके साथ ही, मेंटेनेंस शुल्क में 45% की वृद्धि कर दी गई है, जिससे निवासियों का असंतोष बढ़ता जा रहा है।

निवासियों का यह भी कहना है कि एओए की अध्यक्षा के पति सोसाइटी के मामलों में अत्यधिक हस्तक्षेप कर रहे हैं और एओए के अन्य पदाधिकारी बंद पड़े एसटीपी प्लांट और तीन सबमर्सिबल पंपों को चालू कराने में असफल रहे हैं। इस कारण सोसाइटी में जल आपूर्ति की समस्या गंभीर होती जा रही है।

इस स्थिति से परेशान निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए और सोसाइटी में बुनियादी सुविधाओं को बहाल किया जाए। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह असंतोष किसी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है।

हैशटैग्स: PanchsheelHynish #GreaterNoidaWest #WaterCrisis #RaftarToday #SocietyIssues #AOA #BuilderTroubles

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button