देशप्रदेश

Green Marshal will make aware those who are not stopping the vehicle on red light | रेड लाइट पर जो लोग वाहन बंद नहीं कर रहे हैं, उन्हें ग्रीन मॉर्शल करेंगे जागरूक

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रेड लाइट पर जो वाहन बंद नहीं कर रहे हैं, उन्हें ग्रीन मॉर्शल करेगी जागरूकता का पाठ पढ़ाएगी। वाहनों से होने वाली प्रदूषण को रोकने के लिए ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन को अब दिल्ली सरकार दिल्ली के सातों लोकसभा में वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। साेमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन के तहत आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों ने बाराखंभा रोड स्थित चौराहे पर इस अभियान के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया।

इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान के तहत दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर स्तर पर पूरी गंभीरता से काम रही है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस अभियान को लोग काफी सहयोग कर रहे हैं। पर कुछ वाहन चालक है जो रेड लाइट पर जो लोग वाहन बंद नहीं कर रहे हैं।

ऐसे वाहन चालकों को ग्रीन मॉर्शल उन्हें करेगी जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति रोजाना औसतन 8 से 10 रेड लाइट से गुजरता है। रेड लाइट पर अगर वह अपना वाहन चालू रखता है, तो करीब 20 से 25 मिनट बेवजह तेल जलाता है। इस कैंपेन का मकसद रेड लाइट पर वाहनों को चालू रखने से रोकना है, जिससे वाहन प्रदूषण में कमी आए और लोगों को प्रदूषण से राहत मिले।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button