रविवार को सोसायटी में शॉर्ट सर्किट से हो गया था हादसा
गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। गुलमोहर एन्क्लेव में रहने वाले कुछ दबंगों द्वारा सोसायटी के फायर फाइटिंग सिस्टम को बाधित करने का मामला सामने आया है। सोसायटी के आरडब्ल्यूए से मिली जानकारी के अनुसार कुछ सोसायटी के तलों पर फायर फाइटिंग सिस्टम वाले स्थानों पर कबाड़ा भर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुलमोहर एन्क्लेव के एसपी2- 201 में रहने वाले मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने बताया कि उनके ही टावर में प्रथम व पांचवे तल स्थित फ्लैट नम्बर एसपी2- 101 व एसपी2- 502 में रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोगों ने फायर फाइटिंग सिस्टम को बन्द कर उस स्थान और कबाड़ा भर दिया है। उन्होंने बताया कि फायर फाइटिंग सिस्टम बन्द होने से सोसायटी में आग लगने से अनहोनी घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रविवार को सोसायटी के सी1-220 फ्लैट में कल शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिस पर बामुश्किल काबू पाया जा सका था। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने दबंगई दिखाते हुए अवैध तरीके से इन स्थानों पर कबाड़ा भर दिया है जिससे सोयायटी के लोगों को खतरा हो सकता है।