गुलमोहर एन्क्लेव में शरारती तत्वों को फ्लैट किराये पर दिलवाने की शिकायत
मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री सहित तमाम आलाधिकारियों से की शिकायत
गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने तीन प्रॉपर्टी डीलरों पर सोसायटी में गलत लोगों को फ्लैट किराये पर दिलवाने के आरोप लगाया है। मीडिया प्रभारी ने मामले की शिकायत सूबे के मुखिया से लेकर जनपद के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों से की है।
बता दें कि राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में पिछले कुछ समय से फ्लैट किराये पर उठाने का चलन चल पड़ा है। सोसायटी में लोग फ्लैट किराये पर पाने के लिए लालायित भी रहते हैं। बस इसी बात का फायदा उठाकर कुछ प्रॉपर्टी डीलर सोसायटी में असामाजिक तत्वों को फ्लैट किराये पर दिलवा रहे हैं।
मुख्यमंत्री व आलाधिकारियों को लिखे शिकायती पत्र में गौरव ने सोसायटी में ही रहने वाले ए के जैन की पत्नी पूनम जैन, राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले शैलेन्द्र अरोड़ा और बबीता गोगिया पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। गौरव का आरोप है कि यह तीनों प्रॉपर्टी डीलर बिना लाइसेंस के ही अवैध रूप से प्रॉपर्टी डीलिंग व किराये पर प्रॉपर्टी दिलाने का काम कर रहे हैं।