हबीबपुर गांव में सीमेंट की दुकान पर बदमाशों का हमला, पीड़ित मालिक ने दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। हबीबपुर गांव में एक सीमेंट की दुकान पर कुछ लोगों ने मारपीट की है। दुकान मालिक ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। उस दौरान इकोटेक-3 दरोगा वहां मौजूद था
हबीबपुर गांव में एक सीमेंट की दुकान पर कुछ लोगों ने मारपीट की है। दुकान मालिक ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। उस दौरान इकोटेक-3 थाने में तैनात एक दरोगा भी मौके पर मौजूद था, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने इस मामले में एसीपी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
हबीबपुर गांव के निवासी प्रमोद कुमार दीक्षित ने बताया, “मेरी गांव में ही रोड़ी-सीमेंट की दुकान हैं। बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे हबीबपुर गांव का ही निवासी बाबू पुत्र धनपाल मेरी दुकान पर पहुंचा। बाबू ने मुझसे उधार सीमेंट मांगा, लेकिन मैंने उधार सीमेंट देने से मना कर दिया। जिसके बाद बाबू मेरे साथ गाली-गिलौच करने लगा और पीटने पर उतारू हो गया।
बदमाशों ने 55,000 रुपए भी छीन लिए
प्रमोद कुमार दीक्षित ने बताया, “बाबू ने उसको धमकी दी और वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद बाबू अपने साथी अमित, लीले, विनोद, रोहित, संदीप और सोनू समेत काफी साथियों के साथ मेरी दुकान पर पहुंचा। इन सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। सभी बदमाश हथियारों से लैस थे। उन लोगों ने मेरे पास से 55,000 रुपए भी छीन लिए हैं। आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।”
“दरोगा सुनील बदमाशों के साथ मिला हुआ”
पीड़ित ने एसीपी को शिकायत देते हुए कहा, “इस घटना के समय मौके पर इकोटेक-3 कोतवाली में तैनात दरोगा सुनील भी मौजूद था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जब मैं और मेरे साथी पीट रहे थे तो दरोगा सुनील ने हमको बचाने का प्रयास भी नहीं किया। हम पीड़ितों की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर आए और हमको बचाया।”
दुकान मालिक ने उच्च अफसरों से लगाई मदद की गुहार
आरोप है कि इस मामले में पीड़ित ने इकोटेक-3 कोतवाली में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने डरा-धमकाकर वापस भगा दिया। जिसके बाद प्रमोद कुमार दीक्षित ने उच्च अफसरों से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित लोगों ने नामदर्ज शिकायत दी हैं।