महाराष्ट्र हनुमान चालीसा विवाद, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सांसद नवनीत राणा उनके पति, इस मामले पर भाजपा और शिवसेना आमने-सामने
@gauravsharma030 महाराष्ट्र, रफ्तार टुडे । महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद गर्मा गया है, इस मामले पर शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने हो गए हैं। क्योंकि सांसद बीजेपी नवनीत राणा क्यों और उनके पति को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। और बीजेपी इसे मुद्दा बनाना चाह रही है अब उसे हाई कोर्ट का इंतजार है।
अमरावती से सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की हॉलिडे एंड संडे कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने बताया कि सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत दी गई है, 6 मई तक वे न्यायिक हिरासत में रहेंगे। 29 अप्रैल को जमानत पर सुनवाई होगी।
वहीं, राणा दंपति के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि सरकारी वकील ऐसा एक भी सबूत नहीं पेश कर पाए, जिससे यह साबित हो कि राणा दंपति ने राज्य सरकार के खिलाफ बयान दिया हो। ये लोग तो हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे और प्रार्थना करना गुनाह नहीं है। हनुमान चालीसा में भगवान राम का प्रशंसा की गई है। अगर देश में हनुमान चालीसा पढ़ना गुनाह हो गया है तो सारे मंदिरों में ताले लगा दिए जाने चाहिए।