आम मुद्दे

हनुमान जयंती के अवसर पर PM नरेंद्र मोदी करेंगे 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, राज ठाकरे करेंगे महाआरती

दिल्ली/गुजरात/मुंबई रफ्तार टुडे । हनुमान जयंती के अवसर पर PM नरेंद्र मोदी करेंगे 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अनावरण गुजरात के मोरबी में होगा। वहीं राज ठाकरे पुणे के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में महाआरती करेंगे।

हनुमान मूर्ति स्थापना श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई थी। पीएमओ ने कहा कि दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी आरंभ हो गया है।

हनुमान जयंती है, देश भर में इसे लेकर कई कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। हनुमान मूर्ति स्थापना श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई थी। पीएमओ ने कहा कि दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी आरंभ हो गया है। इधर रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश के खरगोन में हुए हिंसा के बाद हनुमान जयंती के जुलूस के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।

B57A7E89 9609 4180 8D93 E8C60960B607

हनुमान मूर्ति स्थापना श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई थी. पीएमओ ने कहा कि दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी आरंभ हो गया है।

महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे पुणे के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में शनिवार को महाआरती करेंगे। मनसे के स्थानीय नेता अजय शिंदे ने कहा है कि यह मंदिर कुमठेकर रोड पर स्थित है और राज ठाकरे ने इसके जीर्णोद्धार में भी मदद की थी।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पिछले कुछ समय से मस्जिदों से लाउडस्पीकरों हटाने की मांग कर रही है। यहां तक कि राज्य सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम भी इनकी ओर से दिया गया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी पुणे में हनुमान जयंती पर कार्यक्रम हो रहे हैं। पुणे इकाई की तरफ से कहा गया है कि वह ‘सर्व धर्म’ हनुमान जन्मोत्सव मनाएगी और कारेवनगर में हनुमान मंदिर में इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button