Hapur News: हापुड़ में सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह, पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निधन की झूठी खबर वायरल होने पर मचा हड़कंप, सपा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की और महेश राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।
हापुड़, रफ़्तार टुडे— हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फेसबुक पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निधन की झूठी खबर फैलाकर सनसनी फैला दी। इस अफवाह के चलते समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। सपा के जिलाध्यक्ष बब्लू प्रधान गुर्जर ने इस गंभीर मामले को लेकर गढ़ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फेसबुक पर वायरल हुई झूठी खबर, सपा कार्यकर्ताओं में उबाल
गढ़ कस्बे के डाकघर वाली गली के निवासी महेश राजपूत ने अपनी फेसबुक आइडी से अखिलेश यादव की फोटो एडिट कर उस पर माला चढ़ा दी और लिखा कि बीती रात 1:30 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अब वह हमारे बीच नहीं रहे। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी फैल गई। जिलाध्यक्ष बब्लू प्रधान गुर्जर ने इस पोस्ट को अशोभनीय और प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं के लिए अपमानजनक बताया और तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की और महेश राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।
सपा कार्यकर्ताओं में अब भी रोष
हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। वे इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
#SocialMediaViral, #FakeNewsAlert, #AkhileshYadav, #HapurIncident, #SPProtest
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)