देशप्रदेश

Haryana Girl Students Conducted Cleanliness Drive At Faridabad Railway Station | एनएसएस छात्राओं ने रेलवे स्टेशन पर चलाया सफाई अभियान, देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने का लिया संकल्प

फरीदाबाद6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रेलवे स्टेशन के बाहर सफाई अभियान चलाया। - Dainik Bhaskar

रेलवे स्टेशन के बाहर सफाई अभियान चलाया।

राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16-ए की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में नेहरू कॉलेज, एवं जेसी बोस विश्वविद्यालय की एनएसएस के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने फरीदाबाद ओल्ड रेलवे स्टेशन के बाहर सफाई कार्य किया जिसमें करीब 500 किलो पॉलिथीन एकत्र कर कूड़ादानों में डाला गया। अभियान का शुभारंभ करते हुए इंदिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित हरीश एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय दिल्ली के रीजनल डायरेक्टर मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी। तब से देश में प्रतिदिन स्वच्छता को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारा देश आजादी के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है । जिसका मुख्य उद्ेश्य देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना है । इस माैके पर कार्यवाहक प्राचार्या रीतिका गुप्ता, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डाॅ. रचना सैनी, डाॅ. रमन कुमार , प्रिया सैनी, चंचल शर्मा, पूनम शर्मा, नेहा विज, सविता नागर आदि शिक्षिका मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button