देशप्रदेश

Health department created seven new micro containment zones, DC said, officers should strictly follow Kovid 19 | स्वास्थ्य विभाग ने बनाए सात नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन, डीसी बोले, कोविड 19 का सख्ती से अधिकारी कराएं पालन

फरीदाबाद9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक। - Dainik Bhaskar

अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

कोरोना के बढ़ते केस ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने सात नए कंटनेमेंट जोन बनाकर वहां प्रॉपर तरीके से निगरानी शुरू कर दी गई है। साथ ही दीवाली त्योहार को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया है।

डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र यादव ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। खासकर बाजारों में होने वाली भीड़ को लेकर सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है। इसके अलावा सभी इंसीडेंट कमांडरों को भी सक्रिय रहने के आदेश दिए हैं। उनसे कहा गया है कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने इलाके में नजर रखें। यदि कहीं एक भी केस मिले तो उसे गंभीरता से लें। खासकर कांट्रैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर देने को कहा है।

तीन दिन में मिल चुके हैं 17 केस

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत ने बताया कि रविवार से मंगलवार तक शहर के अलग अलग हिस्सों में कुल 17 कोरोना के नए केस मिल चुके हैं। इनमें सेक्टर 15 में सात केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को तीन नए केस पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक सेक्टर 17, सेक्टर 29 और सूरजकुंड रोड स्थित एक सोसाइटी से मिले हैं। उन्होंने बतायाकि इन सभी के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है।

ये बनाए गए सात नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन

स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को सात नए कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं। इनमें रेल विहार अपार्टमेंट बी-403 से 406 सेक्टर 45, सेक्टर 14 मकान नंबर 904 909, सेक्टर 15 में मकान नंबर 1185 से 1189, 832 से 837, 459 से 463तक, सेक्टर 28 में मकान नंबर 379 से 383, ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बी ब्लॉक में 818 से 822, ए ब्लॉक में 1768 से 1772 तक, सेक्टर 87 में फ्लैट नंबर 1 ए से दो ए, वन बी से दो बी, वन सी से टू सी एसआरएस पर्ल फ्लोर टॉवर, सहगल फार्म हाउस अनंगपुर गांव।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में नियमित दौरा करें

उपायुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में कोरोना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीसी ने कहा कि जिला में स्थापित किए गए सभी कोरोना कंट्रोल रूम पूर्ण रूप से 24 घंटे चालू स्थिति में है। जिला में कोविड-19 के मामले कम होने के बावजूद मरीजों की लगातार कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोविड-19 मरीजों का डेटाबेस तैयार किया जाए। समय-समय पर उसे अपडेट भी किया जाए। सभी नियुक्त इंसीडेंट कमांडर हर स्थिति पर अपनी नजर रखें। सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में नियमित दौरे करें।

दुकानदारों व कर्मचारियों की करें जांच

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बाजारों में दुकानदारों और उनके कर्मचारियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बाजारों में जाकर निरीक्षण करेंगे। सभी दुकानदारों और कर्मचारियों के पास दोनों डोज के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र होने चाहिए। यदि प्रमाण पत्र नहीं है तो आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। इसका अधिकारी सख्ती से पालन कराएं। बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता, उप-सिविल सर्जन डॉक्टर राम भगत, पुलिस उपायुक्त अंशु सिंगला, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर इंद्रजीत कुलड़िया, डीडीपीओ राकेश मोर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button