देशप्रदेश

Highest number of dengue patients in OPD and emergency of hospitals | अस्पतालों की ओपीडी और एमरजेंसी में डेंगू के मरीजों की तादात सबसे ज्यादा

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बड़ों के मुकाबले बच्चों के केस ज्यादा

दिल्ली में डेंगू का कहर लगातार जारी है। अस्पतालों मे इन दिनों कोविड से ज्यादा डेंगू के मरीज भर्ती है। अस्पतालों में काेविड के मरीजों की संख्या नाममात्र के रह गई है। लेकिन डेंगू का डंक लोगों को काफी संख्या में अस्पताल पहुंचा रहा है। अलग-अलग अस्पतालों में रोजाना डेंगू के 30 से 40 मरीज आ रहे है और इनमें से कई मरीजों को भर्ती करने की भी जरुरत पड़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बड़ों के मुकाबले बच्चों की संख्या अधिक है।

सफदरजंग अस्पताल की मानें तो उनके यहां जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के 590 मरीज आ चुके है। वहीं अकेले अक्टूबर में 257 केस आए है। इनमें से करीब 50 मरीज इस वक्त अस्पताल में भर्ती है। वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डेंगू के 30 से 40 मरीज आ रहें है। इनमें से 10 से 12 को भर्ती भी करना पड़ रहा है। इस वक्त यहां डेंगू के 45 मरीज भर्ती है।

लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के डायरेक्टर के मुताबिक उनके यहां रोजाना 5 से 10 मरीज आ रहे है और बेहद कम मरीज भर्ती है। गंगाराम अस्पताल में डेंगू के मरीज काफी संख्या में आ रहे है। यहां इस वक्त 60 मरीज भर्ती है। ओपीडी से लेकर एमरजेंसी तक में रोजाना 40 मरीज आ रहे है। जबकि इन सभी अस्पतालों में इस वक्त कोविड के मरीज ना के बराबर है। बीएलके अस्पताल में भी इस वक्त डेंगू के 60 मरीज भर्ती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button