मनोरंजनशिक्षा

हिजाब विवाद पर क्या बोली “दंगल” गर्ल, फेम जायरा वसीम ने रखी राय, कहा- ये पसंद नहीं ज़िम्मेदारी का मामला


@gauravsharma030, रफ्तार टुडे।
हिजाब विवाद पर जावेद अख्तर, शबाना आजमी, कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड हस्तियां अपना रुख जाहिर कर चुकी हैं। अब ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फेम अभिनेत्री जायरा वसीम ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

उनका कहना है कि इस्लाम में हिजाब पहनना पसंदगी का मामला नहीं बल्कि ज़िम्मेदारी है। जो महिला हिजाब पहनती है वह उस अल्लाह की ओर से सौंपी गई।

ज़िम्मेदारी को पूरा करती है, जिससे वह प्यार करती है और जिसे उसने ख़ुद को समर्पित कर दिया है।

380DAC2E F723 441A 95F4 CAF411147D43

कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज में हिजाब पहन कर आने वाली छात्राओं के ख़िलाफ़ भगवा शॉल पहन कर आए छात्रों के विरोध के बाद यह मामला पूरे देश में चर्चित हो गया है। हिजाब के समर्थन और विरोध में राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड के स्टार भी कूद पड़े हैं।

कर्नाटक हाई कोर्ट में फिलहाल इस मामले की सुनवाई हो रही है। सुनवाई पूरी होने तक महिलाओं को हिजाब पहन कर कॉलेज आने से रोक दिया गया है।

वसीम ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि एक औरत होने के नाते वह पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ हिजाब पहनती हैं। उनकी उस पूरी व्यवस्था से नाराज़गी और विरोध है, जहां महिलाओं को सिर्फ़ अपनी धार्मिक प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा है।

068BEF0E C60F 499E A4A8 909974DD926E
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button