आम मुद्दे

एच आई एम टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे रोजगार मेले के दूसरे दिन 210 विद्यार्थियों का चयन

नॉलेज पार्क, रफ्तार टुडे स्थित एच आई एम टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे 2 दिन के रोजगार मेले के सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले के दूसरे दिन मैनेजमेंट , आईटी , फार्मा, लॉ , बायोटेक्नोलॉजी से सम्बंधित करीब 20 कंपनियों ने भाग लिय। दोनों दिन मिलाकर करीब 50 कम्पनियो ने इस रोज्रग मेले भाग लिया और छात्रों का चयन किया।

इसमें रोजगार मेले मे एच आई एम टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के अलावा देश के अन्य संस्थानों एवं विश्वविद्यालय मे अध्यनरत्त विभ्भिन विभागों के दोनों दिन मिलाकर लगभग 3500 छात्रों ने पंजीकरण एवं भाग लिया। रोजगार मेले के दूसरे दिन भी करीब 210 छात्रों का चयन एवं अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। दोनों दिन मिलाकर करीब 500 छात्रों का चयन एवं अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री हेम सिंह बंसल एवं महानिदेशक डॉ टी दुहन ने विभ्भिन कंपनियों के प्रतिनिधियों को छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु धन्यवाद् किया एवं सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी ।

gaurav singh
Gaurav Singh

Related Articles

Back to top button