आम मुद्दे

हिंदू महासभा ने आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

रफ्तार टुडे। अयोध्या हिंदू हितों के लिए सदैव समर्पित रहने वाले राम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक प्रखर वक्ता, पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज के निधन पर हिंदू महासभा द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, अयोध्या के लक्ष्मण घाट स्थित नया मंदिर शीश महल में आयोजित शोक सभा कार्यक्रम में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि अपनी प्रखर वाणी से हिंदू हितों के लिए सदा मुखर आवाज आज पंचतत्व में विलीन हो गई है।

यह ना सिर्फ हिंदुत्व के लिए बल्कि हिंदू सनातन धर्म एवं आध्यात्मिक जगत की एक बड़ी क्षति है, राम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी भूमिका अविस्मरणीय है हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नया मंदिर शीश महल के महंत रामलोचन शरण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि आचार्य श्री एक परम ज्ञानी व्यक्ति थे।

अपनी प्रखर वाणी और मेधा शक्ति के बल पर वह हिंदू सनातन धर्म के किसी भी विषय पर बोलने का माद्दा रखते थे, हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित विधि पूजन पांडेय ने कहा कि स्वामी धर्मेंद्र महाराज का पूरा जीवन समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित रहा आचार्य जी का श्रीराम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका रही थी।

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से जितेंद्र कुमार, राघव राम शरण, रिंकू तिवारी, संदीप, अनुज, महंत श्याम शरण, अभिषेक शुक्ला राजाराम उपाध्याय सहित अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button