- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Faridabad
- Hindu Organizations Boil In Protest Against The Killing Of Three Hindus In Jammu And Kashmir, Protesting And Burning An Effigy Of Pakistan
फरीदाबाद5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीके चौक पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका।
जम्मू कश्मीर में लगातार हुई तीन हिंदुओं की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों में उबाल आ गया। शनिवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीके चौक पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादियों को चौराहे पर लाकर सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर एक बार और सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है।
बता दें कि गुरुवार को श्रीनगर के एक सरकारी स्कूल में अध्यापकों को लाइन में खड़ा कर उनका आई कार्ड देखकर महिला प्रिंसिपल और शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इसके विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसा चुन-चुन कर हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है।
यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के कारण आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। केंद्र सरकार को इस पर सख्त एक्शन लेना चाहिए।
विरोध प्रदर्शन् में विहिप के संगठन मंत्री साहिल वालिया, हरियाणा प्रांत के सह संपर्क प्रमुख कालिदास गर्ग, फरीदाबाद पश्चिम के जिला अध्यक्ष, ललित गोसाईं, जिला मंत्री पश्चिम, राज कुमार मदान, जिला मंत्री पूर्व सतपाल, महिपाल सोलंकी, जिला संपर्क प्रमुख विपिन गोयल, जिला संयोजक जीत वशिष्ठ, जितेश गेरा, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, कार्तिक वशिष्ठ, राकेश वशिष्ठ, अभय शर्मा, बूटा सिंह, अनिल गोयल, साधू शरण, आजाद कोहली, राजकुमार बोहरा आदि शामिल रहे।