आम मुद्दे

एच.आई.एम.टी. ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, नालेज पार्क-1, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 23-03-2023 दिन शुक्रवार को SPRIESTA.2023 के तीसरे व अंतिम दिन का शुभारम्भ

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। एच.आई.एम.टी. ग्रुप के चेयरमैन श्री एच0एस0 बंसल, सचिव श्री अनिल बंसंल, डायरेक्टर जरनल डाॅ0 टी0 दुहान, डायरेक्टर डा0 नीरज शर्मा, डाॅ0 अजय शर्मा, डाॅ0 समीर रस्तोगी, डाॅ0 दिनेश कुमार, डॅा0 टी.के.अग्रवाल, डॅा0 मनोरमा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया। संस्थान में कार्यक्रम के अंतिम दिन स्किट प्ले, संगीत, नृत्य व फैशन शो की परर्फोमेंस का प्रर्दशन किया गया। आज संस्थान का माहौल काफी रोंमांचक, आनंदपूर्वक रहा। संस्थान व क्षेत्र के अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन में रहकर कार्यक्रम का आंनद लिया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन होने वाली प्रतिस्पर्धाओं में स्किट प्ले, संगीत, नृत्य व फैशन शो जैसी प्रतिस्पर्धाओं में संस्थान व क्षेत्र के अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन तीनों दिनों में होने वाली प्रतिस्पर्धाओं में विजेता रहे छात्र व छात्राओं को एच.आई.एम.टी. ग्रुप के चेयरमैन श्री एच0एस0 बंसल, सचिव श्री अनिल बंसंल, अमृता चैधरी (यूथ वेलफेयर आॅफिसर) डायरेक्टर जरनल डाॅ0 टी0 दुहान व डायरेक्टर डाॅ0 नीरज शर्मा ,, डाॅ0 अजय शर्मा, डाॅ0 समीर रस्तोगी, डाॅ0 दिनेश कुमार, डॅा0 मनोरमा, डॅा0 टी.के.अग्रवाल, नरेन्दª उपाघ्याय, मुकेश भारद्धाज के द्धारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतिस्पर्धाओं के चेयरपर्सन डाॅ0 समीर रस्तोगी ने बताया कि स्किट प्ले, संगीत, नृत्य, प्रतिस्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं को बढ.-चढ. कर हिस्सा लेना चाहिए इससे उनमें प्रतियोगी भावना के विकसित होने के साथ-साथ उनके अन्दर लोंगों को संबोधित व उनकी वाचाल, मानसिक क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button