प्रदेशलाइफस्टाइल

होली आपसी सौहार्द बनाने का प्रमुख माध्यम – सतेंद्र नागर

बिलासपुर, रफ्तार टुडे। होली पर क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाने के लिए दनकौर ब्लॉक के जुनेदपुर गांव में नगाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रतियोगिता करीब 53 वर्ष से होती आ रही है।

जिसमें गांव के सभी लोग भाग लेते हैं। भाजपा वरिष्ठ नेता सतेंद्र नागर ने नगाड़ा बजाकर ग्रामीणों का उत्साह वर्जन करते हुए कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे सौहार्द बढाने का प्रमुख माध्यम है ।

7C3C6958 BD71 45CE A104 19C37F15A82A

प्रत्येक वर्ष होली पर जुनेदपुर गांव में क्षेत्र के सैकडों लोग इकट्ठा होकर नगाड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते है। जिससे लोगों मे आपसी प्यार व भाईचारे की भावना को बल मिलता है। गांव के बुजुर्ग मुन्नीलाल नागर ने बताया कि गांव व क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिता से खुशी का अलग ही माहौल रहता है। होली पर सुबह से ही लोग एकत्रित होकर पूरे गांव में नगाड़े बजाकर मनोरंजन करते है।
उसके बाद गांव की चौपाल पर युवाओं में तेज आवाज व ताल के साथ नगाड़े बजाने की प्रतियोगिता होती है। जिससे गांव में काफी उत्साह बना रहता है। वहां पर एकत्रित लोग सभी का तालियां बजाकर मनोरंजन करते है। ग्राम प्रधान सुनील नागर ने बताया कि गांव की एकता में नगाड़ा प्रतियोगिता अहम रोल निभाती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण होली गाकर नगाड़े प्रतियोगिता को बढ़ावा देते है।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के जो लोग बाहर रहते हैं । वह भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए परिवार सहित आते हैं। यह प्रतियोगिता देर रात तक चलती है । जिसमें साल भर में लोगों में आपसी जो गिले-शिकवे होते हैं। वह भी इस प्रतियोगिता के दौरान दूर हो जाते हैं। सभी एक दूसरे से गले लगकर गिले-शिकवे को दूर करके प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।
इस अवसर पर धीरज सिंह, करतार सिंह चेयरमेन, मुन्नी भगत जी, राजवीर दरोग़ा जी, संजय प्रधान, ब्रहम सिंह, माँगे प्रधान, संजय शर्मा,प्रकाश मुंशी जी, धीरज मुक़द्दम, मनोज हवलदार, जितेंद्र नागर, राममेहर सहित हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button