देशप्रदेश

Hunar Haat will recognize the art of artisans, craftsmen and artisans across the country | देशभर के दस्तकारों शिल्पकारों व कारीगरों की कला को पहचान देगी हुनर हाट

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
23national edition pg 2 0 1637707248

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रही 40वें ट्रेड फेयर में चल रही हुनर हाट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बड़ी संख्या में लोग सपरिवार हुनर हाट को देखने आ रहे हैं और सामान खरीद रहे हैं। हुनर हाट में आयोजित संगीत समारोहों का आनंद ले रही है। मंगलवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी प्रगति मैदान पह़ुंचे और हुनर हाट का जायजा लिया। उन्होंने सभी स्टॉल तो देखे ही, दस्तकारों और शिल्पकारों से बातचीत करके उनके उत्पादों के बारे में भी जानकारी हासिल की।

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि क्राफ्ट क्यूजीन और कल्चर का संगम है। दस्तकारों शिल्पकारों और कारीगरों की कला को पहचान देने और उनकी आर्थिक सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए उन्हें एक बड़ा मंच और मार्किट उपलब्ध कराने का उनका प्रयास है। हुनर हाट की वेबसाइट पर दस्तकारों और शिल्पकारों के उत्पादों को ऑनलाइन शॉपिंग से भी जोड़ा गया है।

नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी के मिशन आत्मनिर्भर भारत और वोकल फिर लोकल को अल्पसंख्यक मंत्रालय पूरी लगन के साथ सफल बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button