फिरोजपुर झिरका10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 200 खाद के कट्टों को लेने के लिए खड़े हुए सैकड़ों किसान
डीएपी खाद की किल्लत व कालाबाजारी पर संज्ञान लेते हुए उपमंडल अधिकारी मनीषा शर्मा के आदेश पर अनाज मंडी में स्थित एक खाद बीज की दुकान पर मंगलवार को खाद लेने के लिए सैकड़ों किसान दुकान खुलने से पहले ही पहुंच गए। दुकानदार के पास केवल 200 कट्टों का ही स्टॉक था। ऐसे में करीब एक हजार किसानों को खाद देना दिन भर प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। मौके पर शांति बनाए रखने के लिए सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार पुलिस कर्मचारियों के साथ डटे रहे। काफी मशक्कत के साथ कुछ किसानों को खाद वितरण कराया।
पुन्हाना में हो रही डीएपी खाद की कालाबाजारी व किल्लत को देखते हुए उपमंडल अधिकारी ने सोमवार को कृषि अधिकारियों व नायब तहसीलदार, मार्किट कमेटी के चैयरमेन व पटवारियों के साथ मीटिंग कर पोओसी मशीन द्वारा डीएपी खाद के 2 कट्टे देने का फैसला लिया था। आदेश के बाद सुबह सूरज निकलने से पहले ही दुकान के बाहर सैकड़ों की तादाद में किसान आधार कार्ड लेकर पहुंच गए। जैसे ही दुकान खुली तो लोग एक दूसरे को धक्का देकर अपनी पर्ची कटाने लगे। पुलिस को शांति बनाने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा। लाइन में खड़े किसानों ने आरोप लगाया कि सुबह छह बजे लाइन में खड़े होने के बाद भी उन्हें मायूसी हाथ लगी। बिना खाद के वापिस लौट रहे किसानों का कहना था कि खाद की ऐसी किल्लत उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। इलाके के खाद बीज के निजी दुकानदार अपनी खाद के स्टॉक को राजस्थान में ले जाकर काला बाजारी से बेच रहे है। किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन खाद बीज के डीलरों के रिकॉर्ड की निष्पक्षता से जांच करे तो एक बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।