Bar Association Surajpur : "मैं अधिवक्ता पहले बाद में विधायक, उप मुख्यमंत्री", ब्रजेश पाठक ने बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ, अधिवक्ताओं के लिए वादा हर संभव मदद करेंगे
हमें अपनो ने लूटा गैरों में कहां दम था, हमाररी तो कस्ती वहां डूबी जहां पानी कम था अपनों से लड़ाई में (बाप बेटा, मां बेटा और साडू साडू) की लड़ाई में जब कोई इंसान फंस जाता है तो या तो उसे भगवान याद आते हैं या फिर वकील - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी 2024-25 का भव्य शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और अधिवक्ता ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी, सचिव अजीत नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार शास्त्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र खारी, कोषाध्यक्ष अंकित भाटी, सह सचिव (प्रशासनिक) नवीन कुमार, सह सचिव (पुस्तकालय) सुनील लोहिया, और सह सचिव (सांस्कृतिक) शशी उर्फ चंद्रकला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अधिवक्ताओं की मांगों पर चर्चा
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने उप मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अधिवक्ताओं के लिए विभिन्न मांगों को रखा गया। इन मांगों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:
- युवा अधिवक्ताओं के लिए बहुमंजिला चैंबर और आवास।
- लारा कोर्ट और कमर्शियल कोर्ट को जिला न्यायालय परिसर में स्थानांतरित करना।
- न्यायालय परिसर में 20 नए शौचालयों का निर्माण।
- महिला अधिवक्ताओं के लिए क्रेच और बार रूम।
- सुरक्षा के लिए परिसर में उचित लाइटिंग और बहुमंजिला पार्किंग की व्यवस्था।
“मैं भी अधिवक्ता हूं” – ब्रजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं भी एक अधिवक्ता हूं, इसलिए अधिवक्ताओं की समस्याओं और उनके संघर्ष को गहराई से समझ सकता हूं। मैंने कानून मंत्री रहते हुए अधिवक्ताओं और न्यायपालिका को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया।” उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव तक पहुंचाया जाएगा और इनको पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय भी है और अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य की चिंता करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिवक्ता समाज को समाज की सबसे भरोसेमंद कड़ी बताते हुए कहा, “जब व्यक्ति हर रिश्ते-नाते से हार जाता है, तो अधिवक्ता ही उसकी आखिरी उम्मीद होते हैं।”
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहां की एडवोकेट ने लोगों का भरोसा जीता है एडवोकेट की ब्लैक कागज पर साइन कोई आसानी से नहीं करता है डॉक्टर, चार्टर्ड अकउंटेंट उनके लाख कहने पर भी कोई साइन नहीं करेगा लेकिन वकील ऐसी ताकत है जो साइन करवा लेंगे वो भी कोरे कागज पर
महिलाओं के लिए नई घोषणाएं
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी ने महिला अधिवक्ताओं के लिए क्रेच और बार रूम बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिला अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
सांसद महेश शर्मा का समर्थन
सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भी नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अधिवक्ताओं की सभी मांगों को पूरा कराने में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस भव्य समारोह में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पूर्व विधायक जोगिंद्र अवाना, दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, वैभव मित्तल एडवोकेट, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, सीमा भाटी एडवोकेट समेत कई प्रमुख अधिवक्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र
शिशौदिया, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेंद् सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पूर्व विधायक जोगिंद्र अवाना, दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, पूर्व अध्यक्ष अतुल शर्मा सूरजपुर और पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष, FONRWA अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, पूर्व अध्यक्ष उमेश भाटी, ललित शर्मा एडवोकेट, सत्येंद्र शर्मा एडवोकेट, वैभव मित्तल एडवोकेट, कालूराम चैधरी एडवोकेट, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, योगेंद्र भाटी एडवोकेट, राजकुमार नागर एडवोकेट, एडवोकेट अविनाश शर्मा, एडवोकेट गौरव शर्मा,
राजेंद्र नागर एडवोकेट, ब्रहम सिंह नागर एडवाकेट, रेशराम
चैधरी एडवोकेट, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, विशाल नागर
एडवोकेट, सीमा भाटी एडवोकेट, सचिन शर्मा एडवोकेट, प्रेम
राज पथिक, केके भाटी एडवोकेट, पंकज मावी एडवोकेट आदि प्रमुख लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री का संदेश
ब्रजेश पाठक ने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और समाज की न्याय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ की हड्डी हैं और समाज को न्याय दिलाने में उनकी भूमिका अमूल्य है।
जिला जज को छोड़कर सभी न्यायाधिकारीगण मंच से नीचे
बैठे हुए थे। जबकि जनप्रतिनिधि समेत अन्य अतिथिगण मंच
पर विराजमान रहे।
- गौतमबुद्धनगर के इतिहास में बार कार्यकारणी को पहली बार किसी जनप्रतिनिधि यानी उ़त्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शपथ दिलाई। मंच पर उपस्थित जिला जज अवनीश सक्सेना का नाम जरूर शपथ दिलाने के लिए उद्धोषित किया गया था, किंतु जब उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक नव नि्वचित
कार्यकारिणी के पदाधिकारी को शपथ दिलवा रहे थे, तो जिला जज हाथ बांधे हुए खड़े नजर आए।
शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता जिला जज अवनीश
सक्सेना ने की, अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद भी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, एमएलसी नरेंद्र भाटी और एमएलसी श्री चंद शर्मा का भी उद्धोधन हुआ।
उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे नंबर के मुखिया के तौर पर
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहली बार यहां वकीलों के शपथ
ग्रहण समारोह में आए किंतु हाईकोर्ट बेंच जैसी मांग का जिक्र तक नहीं किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील हाई कोर्ट बंच मेरठ अथवा आगरा जैसे स्थानों पर स्थापित किए जाने को लेकर आंदोलनरत हैं।
हाई कोर्ट बेंच की बात का जिक्र न तो किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा अधिवक्तागणों की ओर से ही किया गया और और न हीं सरकार के दूसरे नंबर के मुखिया बृजेश पाठक न ही कोई बात कहीं। जबकि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वकील समुदाय से ही आते हैं।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X):
Raftar Today (@raftartoday)
#RaftarToday #GreaterNoida #Advocates #BarAssociation #DeptyCMBrajeshPathak #UPPolitics #NoidaNews #LegalNews #Lawyers #AdvocateChambers #JusticeSystem #WomenEmpowerment #LawMinister #DistrictCourt #BJP #CMYogiAdityanath