आई ई सी प्रीमियर लीग का समापन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नालेज पार्के स्थित आई ई सी कालेज में स्पोर्ट्स मीट के तहत आई ई सी प्रीमियर लीग – प्रथम सीजन का
समापन बहुत ही शानदार तरीके से हुआ । आई ई सी प्रीमियर क्रिकेट तथा खो खो लीग में राष्ट्रीय
राजधानी क्षेत्र के 32 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया । आई ई सी प्रीमियर के अंतिम दिन क्रिकेट तथा खो-खो
मैच का महामुकाबला हुआ। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर ने
सभी खिलाडियो का स्वागत करके जीवन में आगे बढने के लिये शुभकामनायें व्यक्त की । कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि सिकंद्राबाद के विधायक श्री लक्ष्मी राज जी ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि देश के
युवाओं को अपने संपूर्ण विकास के लिये खेलों पर अवश्य ध्यान देना चाहिये । खेलों के माध्यम से भी भारत
विश्व भर में अपनी पहचान बना रहा है ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री गुंजन भाटी ने बताया कि आई ई
सी प्रीमियर लीग में 32 स्कूलो की टीमों ने क्रिकेट मैच तथा खो-खो प्रतियोगिताओं में भाग लिया । जिसके
तहत नाक आउट मैचो के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच के लिये टीमों का निर्धारण
हुआ । छात्रो के लिये क्रिकेट तथा छात्राओं के लिये खो-खो मैचों का आयोजन किया गया।
क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में भारती आदर्श इंटर कालेज, तिलपता तथा श्री घनश्याम शर्मा
इंटर कालेज, दुजाना के रोमांचक क्रिकेट मैच में भारती आदर्श की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15
ओवर में नौ विकेट खोकर 172 रन बनाने का लक्ष्य श्री घनश्याम शर्मा इंटर कालेज की टीम को दिया । श्री
घनश्याम शर्मा इंटर कालेज की टीम 140 रन पर ही आउट हो गयी । अच्छी पारी खेलने के लिये हिमांशु
को मात्र 13 गेंदों में 6 छक्के लगाकर 51 रन बनाकर मैन आफ द मैच के पुरस्कार में 1100/- रुपये के
नगद पुरस्कार, ट्राफी तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।
क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में भारती आदर्श इंटर कालेज, तिलपता विजेता रही । नितिन नागर को सभी मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मैन
आफ द सीरिज तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्राफी दी गयी । सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार 11 विकेट लेने
वाले विवेक को मिला ।
खो-खो के सेमीफाईनल मैचों में फादर एग्नेल स्कूल तथा श्री दयानंद इंटर कालेज के बीच हुये मुकाबले में श्री
दयानंद इंटर कालेज की टीम तथा महाराजा नैन सिंह आर्या विद्यालय, कचैडा तथा आर्य दीप इंटर कालेज,
मकोडा के मुकाबले में महाराजा नैन सिंह आर्या विद्यालय, कचैडा की टीम जीतकर फाइनल मैच में पहुंची।
खो खो के फाइनल मुकाबले में महाराजा नैन सिंह आर्या विद्यालय, कचैडा की टीम विजयी रही । दोनो खेलो
की विजेता तथा उपविजेता टीमों को 5100/- तथा 3100/- के नगद पुरस्कार , ट्राफी तथा प्रमाणपत्र देकर
मुख्य अतिथि विधायक सिकंद्राबद श्री लक्ष्मी राज जी ने सम्मानित किया ।
पिछले नौ दिनो से चल रहे मैचों
में संस्थान के छात्रों तथा शिक्षकों को भरपूर सहयोग करने के लिये भी सी एफ ओ श्री अभिजीत कुमार , डीन
प्रो. बी. शरण, प्रो. नेमपाल सिंह, प्रो. शक्ति प्रकाश, प्रो. मनोज प्रभाकर, प्रो. मनोज गर्ग, प्रो. नौभार सिंह, प्रो.धर्मेंद्र, प्रो. बिपिन, प्रो. विनय गुप्ता तथा प्रो. शरद माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा ।