आम मुद्दे

आईईसी कालेज में टेकफेस्ट “इनोविजन – 2022” का समापन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक टेकफेस्ट “इनोविजन – 2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया । समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के ही पूर्व छात्र तथा यमुना विकास प्राधिकरण में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत श्री राजवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रतियोगी समय में केवल किताबी ज्ञान के द्वारा छात्रों का संपूर्ण विकास संभव नही है इसलिये छात्रों को सांस्कृतिक, तकनीकी तथा प्रबंधन कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ साथ सामान्य ज्ञान तथा देश के ज्वलंत मुद्दो की भी जानकारी रखनी चाहिये।

कार्यक्रम की संयोजिका डा. प्रियंका भटनागर तथा प्रोफेसर जया यादव ने बताया कि दो दिवसीय फेस्ट के दौरान में एन सी आर के विभिन्न कालेजों तथा विश्वविद्यालयों के 1250 छात्रों ने हिस्सा लिया ।

समापन समारोह में बालीवाल, कैरम, शतरंज, शाटपुट, कोडोमेनिया, जंक यार्ड, टेक किवज, इ-गेम्स, अभिव्यक्ति, डाँस फ्रीक, हल्ला बोल, आर्ट अटैक, रंगोली, जिगरबाज, शब्देतीर, ट्रैसर हैंट, रंग दे हिना तथा शार्क टैंक आदि 36 स्पर्धाओं के विजेताओं को निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर, मुख्य अतिथि श्री राजवीर सिंह, सीएफओ अभिजीत कुमार, डीन डा. बी शरण तथा समस्त विभागाध्यक्षो ने पुरस्कार वितरित कर उत्साह वर्धन किया ।

EE3BC2D2 58FE 47E5 9F5A 5FE62B25122E

कैरम में विशाल वर्मा प्रथम , मृदुल दीप दूसरे, 200 मीटर रेस(पुरुष वर्ग) में आदित्य पाल प्रथम, सचिन कुमार दूसरे, 200 मीटर रेस(महिला वर्ग) में रीता प्रथम, सुरभि दूसरे, शाट्पुट (पुरुष वर्ग) में सिदार्थ नागर प्रथम, मोहित भाटी दूसरे, शाट्पुट (महिला वर्ग) में आँचल त्यागी प्रथम, अनन्या यादव दूसरे, जिगरबाज में शिवम चौहान प्रथम, आयुष तिवारी दूसरे, एकल नृत्य मे अनमोल शर्मा प्रथम, शादाब दूसरे, अभिव्यक्ति में दिव्यांशी बिष्ट प्रथम, शुभी वैश्य दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक मौजूद रहे ।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button