शिक्षाग्रेटर नोएडा

IEC College News : आईईसी कॉलेज ग्रेटर नोएडा में नवरात्रि पर धूमधाम से मनाई गई “माता की चौकी”, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। नवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर आईईसी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा ने भव्य “माता की चौकी” का आयोजन किया, जिसमें समस्त स्टाफ और छात्रों ने पूरे भक्ति भाव के साथ भाग लिया। इस धार्मिक आयोजन ने कॉलेज परिसर को भक्ति और श्रद्धा के वातावरण से भर दिया।

मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और भजन संध्या

कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की विधिवत पूजा और आरती से हुई, जिसके बाद भजन और झांकियों का आयोजन हुआ। माता की स्तुति में गाए गए भक्ति गीतों ने पूरे परिसर को भक्तिमय बना दिया। इस धार्मिक अवसर पर छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने मिलकर माता रानी की आराधना की और देवी दुर्गा से सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति का अद्भुत संगम

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी के बीच सामूहिक भक्ति भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना था। माता की चौकी में शामिल सभी लोगों ने भक्ति गीतों और आराधना के माध्यम से अपनी श्रद्धा प्रकट की। इसके साथ ही प्रसाद वितरण हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पवित्र माहौल का आनंद लिया।

1728120077066444 1

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर आईईसी कॉलेज के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें CFO अभिजीत सिंह, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो. सुनील कुमार, डायरेक्टर प्रो. विनय गुप्ता, डीन प्रो. विभूति सरन, एडमिशन हेड गुंजन भाटी, तुषार गुप्ता, दिनेश मड़वाल, प्रभात कुमार और समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे। सभी ने माता की चौकी में भाग लेकर इस पवित्र आयोजन को सफल बनाया।


हैशटैग्स: #NavratriCelebration #IECCollege #MataKiChowki #GreaterNoida #FestiveVibes #Spirituality #Devotion #RaftarToday #DurgaMaa #BhajanSandhya #NavratriFestival #CollegeEvents #PositiveEnergy #StudentLife #FestiveSeason #MaaDurgaBlessings


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button