आम मुद्दे

आईआईएमटी समूह के दो कॉलेज में फ्रैशर पार्टी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी के बीएससी विभाग और आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के एमबीए विभाग में फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत डॉयरेक्टर्स द्ववारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। प्रोग्राम में कॉलेज के जूनियर और सीनियर छात्रों ने मिलकर स्टेज पर डांस, फैशन, सोलो डांस, सोलो सांग, ग्रुप व कॉमेडी शो के साथ-साथ हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के गानों पर जमकर ठुमके लगाए।

इस मौके पर रैंप वॉक प्रतियोगिता भी हुई। । इसमें पहला स्थान पर बीएससी के करण राठौड़ को मिस्टर फ्रैशर और मिस फ्रैशर सुरभि भाद्वाज को चुना गया। दूसरी तरफ एमबीए की तरफ से मिस्टर फ्रैशर अक्षत निगम, मिस फ्रैशर संजलि श्रीवास्तव को पहला स्थान के लिए चुना गया।

इस मौके पर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के डॉयरेक्टर डॉ.एसएस त्यागी, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ. पूनम पॉडेय, डॉ. विवेक रस्तोगी, डॉ. वैशाली सहित कॉलेज के अनेक लोग मौजूद रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button