आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस मौके पर शिक्षाविद कुलाधिपति डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) प्रो बलवंतराय जानी, राष्ट्रीय समन्वयक राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (एनएएचईपी), आईसीएआर, नई दिल्ली की डॉ. अनुराधा अग्रवाल, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी प्रमुख आईसीएआर-सीआईएसएच, लखनऊ के डॉ ए.के. त्रिवेदी, डोमेन हेड फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा के प्रो डॉ. हरीश के.आर. त्यागी प्रोफेसर का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। वर्तमान शैक्षिक प्रवृत्तियों में चुनौतियां और अवसर एनईपी 2020 के संदर्भ में डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि देश में पहले की एजुकेशन पॉलिसी में देश के इतिहास को छुपाया गया।
पिछले 200 साल के इतिहास में हमें बेचारा बनाया गया, लेकिन भारत ज्ञान के मामले में हमेशा से ही विश्वगुरू रहा है। वहीं इस मौके पर डॉ. एके त्रिवेदी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति संभावनाएं से भरी पड़ी है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान समूह के एक्सक्यूटिव डॉयरेक्टर डॉ. जे के शर्मा, कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की डॉयरेक्टर डॉ. पूनम पॉडेय, इंजिनियरिंग के निदेशक डॉ. एसएस त्यागी, डॉ. चंद्रशेखर यादव, पॉलिटेक्निक के डॉयरेक्टर उमेश कुमार, डॉ. एपी सिंह सहित कॉलेज के सभी प्रोफेसर उपस्थित रहे।