आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सेकेंड नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सेकेंड नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सम्मेलन का ऑयोजन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IJSRST) इंडिया के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज समूह के एक्सक्यूटिव डॉयरेक्टर डॉ. जे के शर्मा ने सरस्वती वंदना के साथ की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में यमुना अथॉरिटी में विशेष कार्य अधिकारी महराम सिंह और चीफ स्पीकर के रूप में बिमटेक कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. जी.एन. पटेल का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. एसएस त्यागी ने तुलसी पौधा देकर किया।
“विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और मानविकी 2023 में नया क्षितिज” विषय पर बोलते हुए महराम सिंह ने कहा कि पिछले 25 से 30 सालों के अंदर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आगे बढ़ने का तरीका केवल पढ़ाई है। आपके पास ज्ञान होना चाहिए इससे फर्क नहीं पड़ता है आपने किस कॉलेज से पढ़ाई की।
वहीं प्रोफेसर डॉ. जी.एन. पटेल ने अपने संबोधन में सप्लाई चेन मेनेजमेंट के बारे में बताया। इस दौरान कॉन्फ्रेंस में 65 शोध पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 35 पत्र प्रकाशित किए। नेशलन कॉन्फ्रेंस के दौरान मैकेनिकल, सिविल, और एमबीए विभाग छात्र और कॉलेज के सभी प्रोफेसर उपस्थित रहे।