आईआईएमटी कॉलेज में बांटे गए टेबलेट, छात्रों के खिले चेहरे
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। उत्तर प्रदेश के युवाओं को आधुनिक दौर से जोड़ने और स्वावलंबी बनाने को लेकर प्रदेश सरकार की यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना के तहत ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शिरकत की।
इस मौके पर उन्होंने एमबीए और एमसीए के 153 छात्र और छात्राओं को टैबलेट दिए। कार्यक्रम के दौरान विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने राष्ट के प्रति अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार राज्य के छात्रों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मदद दे रही है।
इन टैबलेट का उपयोग कर निश्चित रूप से अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। कार्यक्रम में आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि छात्रों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाए चला रखी हैं जिससे की हर वर्ग का छात्र शिक्षा के क्षेत्र में अपने जनपद और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके।
इस मौके पर कॉलेज समूह के ईडी जेके शर्मा सहित कॉलेज के सभी डॉयरेक्टर, डीन, एचओडी और फैक्लटी के अनेक लोग मौजूद रहे।