हुनर- 2 के 2022 में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क-3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में हुनर- 2 के 2022 का आयोजन किया गया। कला उत्सव में जिला गौतमबुद्ध नगर के उमा पब्लिक स्कूल, मेट्रो कॉलेज, जीएनआईबीएम कॉलेज, शारदा विश्वविद्लय, जीएन ग्रुप के सैकड़ों छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान नृत्य, गायन, सर्किट मॉडलिंग, फेस पेंटिंग, साइंस क्विज, डिबेट, स्किट, फैशन शो, फोरहेड बैलूनिंग, पोस्टर मेकिंग, शास्त्रीय गायन, दृश्य कला नाटक, आदि में प्रतिभाग कर खोई हुई सांस्कृतिक विरासत के प्रति अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को पहचाना, उसे प्रेषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है।
डिबेट प्रतियोगिता में जीएन ग्रुप से अनुराग तिवारी ने प्रथम स्थान। ग्रुप डांस में कशिश रावत एण्ड ग्रुप शारदा विश्वविद्दालय, गायन में शारदा विश्वविद्यालय के अनमोल, उमा पब्लिक स्कूल के आकाश यादव ने हेड बलूनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सर्किट मेकिंग में प्रथम स्थान प्रभुदेव एंड टीम, आईआईएमटी कॉलेज पॉलिटेक्निक, पोस्टर मैकिंग में मेट्रो कॉलेज से श्रेया और कुमार उज्ज्वल, स्किट में सूर्यदेव प्रतिहारी, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक ने पहले स्थान पर बाजी मारी।
प्रतियोगिता के दौरान आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पोलिटेक्निन के डॉयरेक्टर प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि कॉलेज हर साल हुनर का प्रोग्राम आयोजित करते है ताकि छात्र की कला को बाहर लाया जा सके। वहीं प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को केएम मायावती सरकार गर्ल्स पॉलिटेक्निक बादलपुर के प्रिंसिपिल एसएन सिंह ने छात्रों को मेडल दिए। इस मौके पर कॉलेज के अनेक लोग मौजूद रहे।