शिक्षा
Trending

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की टीम स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ग्रैंड फिनाले में उपविजेता घोषित

ग्रेटर नोएडा,रफ्तार टुडे। पिछले दिनों स्मार्ट इंडिया हैकथॉन SIH 2022 ग्रैंड फिनाले का नोडल सेंटर आयोजन कोंगु इंजीनियरिंग कॉलेज, पेंडुरुनी, तमिलनाडु में किया गया। जिसमें 12 थीम के लिए पूरे देश से 24 टीमों के 168 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें छात्रों ने एनसीईआरटी और डीओईएसएल द्वारा बताए गए कठिन प्रश्नों को हल किया। वहीं आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्रेटर नोएडा की टीम “स्मार्टएग्रो” थीम केएच 1153 के लिए प्रतियोगिता में भाग लिया। टीम ने तीन चरण के लिए 36 घंटे की नॉन स्टॉप कोडिंग कर ग्रैंड फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपनी श्रेणी में उपविजेता का खिताब जीता।
टीम के सदस्य उत्पल राय, मुहम्मद सैफ, शानवी गौतम,ऋचा गुप्ता, रोहित कुमार और अमन झा ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन SIH 2022 ग्रैंड फिनाले में वेब पेज को डिजाइन किया।

जिसमें मेरन स्टैक, मौंगोडीबी एक्सप्रेस, रिएक्ट और एनओडीईजेएस तकनीक का प्रयोग किया गया। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के प्रो नवीन राठी ने पूरी टीम का सहयोग किया।

इस उपलब्धि पर कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता में शामिल होने पर छात्रों के मनोबल में बढ़ोतरी होती है, जिसे छात्र अधिक मेहनत करते हैं। साथ ही उन्होंने पूरी टीम को इस काम के लिए शुभकामनाएं दी।

बता दें कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो छात्रों को दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं को हल करने के लिये एक मंच प्रदान करती है और इस प्रकार उत्पाद नवाचार पारितंत्र और समस्या-समाधान की दृष्टिकोण का विकास करती है।

Related Articles

Back to top button