आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी में खेल प्रतियोगिता का समापन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें दिल्ली एनसीआर के प्रिंस इंस्टीट्यूट, सैंट थॉमस कॉलेज, कैलाश इंस्टीट्यूट, आईबीआई कॉलेज, मेट्रो कॉलेज, हरलाल कॉलेज, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलीटैक्निक, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस टैक्नोलॉजी सहित कई संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। “ अभ्युदय” 2k22 के तहत कई खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
इसमें 100 मी रेस, खो-खो, रिले रेस, टग ऑफ वॉर, लेमन रेस, थ्री लेग रेस, टेबिल टेनिस, शक रेस, कैरम, लूडो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, मिमिकी, ई-क्विज, ई-पोस्टर, आईबिजनेस मॉडल सहित कई खेल प्रतियोगिता में 400 छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ अपनी ताकत दिखाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मेरठ के पूर्व एसएसपी राकेश कुमार जौली ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर सहायक आयुक्त अतुल चौधरी और एसडीएम सदर अंकित कुमार ने छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल और आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी की डॉयरेक्टर पूनम पांडेय सहित कॉलेज के कई लोग मौजूद रहे।