आम मुद्दे

आईआईएमटी क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आईआईएमटी क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आज शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा में शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसईओ मेधा रूपम रहीं। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी नेता कैप्टन इंद्र सिंह और भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा भी उपस्थित रहे।

आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। क्रिकेट प्रीमियम लीग टूर्नामेंट में दिल्ली-एनसीआर के कॉलेज की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच एमिटी यूनिवर्सिटी और गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बीच हुआ। जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी ने सात विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच जीएल बजाज और शारदा यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया।

इस मैच में शारदा यूनिवर्सिटी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि आज के समय छात्रों पर पढ़ाई का काफी दवाब है, इस दबाब को हटाने के लिए छात्रों को खेलने की जरूरत है। दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि भारत में क्रिकेट एक नशा है जिससे कोई भी अछूता नहीं है। कॉलेज स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों के बीच कंप्टीशन की भावना पैदा होती है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसईओ मेधा रूपम ने भी कार्यक्रम को लेकर कहा कि वह बहुत ही सराहनीय है और यह अच्छी तरह से सफल हो इसके लिए मैं पूरा सहयोग करूंगी। दूसरी तरफ आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमैंट के डॉयरेक्टर अभिन्न बख्शी भटनागर ने क्रिकेट के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुआ कहा कि ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करके यहां के खिलाडियों को संभाग व प्रदेश स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान किया जाना उनका मुख्य उद्देश्य है।

इस मौके पर रणजी प्लेयर ललित सिंह और कॉलेज के सभी लोग सहित सैकड़ों छात्र ने मैच का लुफ्त उठाया। कॉलेज समूह के ईडी जे के शर्मा ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल मुकाबला 21 अप्रैल को खेला जाएगा। विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता टीम को 11 रुपए व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button