IIMT News : आईआईएमटी के छात्र का थाईलैंड में खेलने के लिए चयन, 4th एशिया बॉल्स फॉर द डिसेबल्ड चैंपियनशिप में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के छात्र तरंग शर्मा का चयन 4th एशिया बॉल्स फॉर द डिसेबल्ड चैंपियनशिप 2024 के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता थाईलैंड के पट्टाया प्रोविंस में 14 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। तरंग के इस शानदार चयन ने न केवल आईआईएमटी कॉलेज, बल्कि पूरे देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
तरंग की उपलब्धि पर आईआईएमटी कॉलेज में खुशी का माहौल
आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने तरंग शर्मा को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे छात्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई है। हम सभी की ओर से तरंग को ढेरों शुभकामनाएं हैं कि वह वहां अपनी मेहनत और प्रतिभा से जीत हासिल कर भारत और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करें।”
तरंग का थाईलैंड में खेलने का सपना हुआ साकार
बीसीए थर्ड ईयर के छात्र तरंग शर्मा ने इस अवसर पर अपनी खुशी साझा करते हुए बताया कि वह कोको क्लब प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए थाईलैंड जाएगा। वह पहले भी स्टेट लेवल तक इस खेल में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और अब वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। तरंग ने बताया कि थाईलैंड जाने के लिए वह लगातार तैयारी कर रहे हैं और उम्मीद जताई कि वह अपने देश के लिए गौरव लेकर लौटेंगे।
RaftarToday #IIMTCollege #Thailand #AsiaBowlsForDisabled #SportsAchievement #TarangSharma
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)