आम मुद्दे

आईआईएमटी के छात्रों ने सीखे गणित के गुर

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क-3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज में गणित की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गणितज्ञ, लेखक व शिक्षक अभिनय शर्मा ने भाग लिया।

अतिथि का स्वागत कॉलेज समूह के ईडी डॉ. जेके शर्मा ने तुलसी का पौधा देकर किया। इस मौके पर अभिनय शर्मा ने कहा कि कोई भी छात्र गणित को इग्ननोर नहीं कर सकता है। गणित का उपयोग जीवन के हर क्षेत्र में हैं, चाहे वह खेल हो, कला हो, अंतरिक्ष हो, कंप्यूटर हो आपका काम बगैर गणित के चल ही नहीं सकता। अधिकतर छात्रों के गणित के नाम से बुखार हो जाता है, जबकि गणित विषय कठिन नहीं है। मैथ केवल प्रेक्टिस मांगता है।

कार्यक्रम के दौरान अनेक छात्रों ने मैथ के अनसुलझे सवाल भी अभिनय शर्मा से पूछे। इस दौरान उन्होंने वैदिक गणित को लेकर छात्रों को विस्तार से समझाया और वैदिक गणित के महत्वपूर्ण 16 सूत्रों के बारे में भी बताया। इस दौरान कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के डॉयरेक्टर एसएस त्यागी ने कहा कि वैदिक गणित पर हमें गर्व करना चाहिए क्योंकि यह दुनिया को भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है।

गणित की पाठशाला कार्यक्रम को आयोजित कराने में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग और कॉलेज ऑफ पपोलीटेकनिक ने संयुक्त रूप से भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉयरेक्टर उमेश कुमार, सहित कॉलेज की कई फेक्लटी और अनेक छात्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button