Dadri Bhumafia News : दादरी के चिटहेरा गांव में खसरा संख्या 306 से हुआ अवैध खनन, भूमाफिया तत्वों ने जेसीबी-डंपर से मिटाया रास्ता, ग्रामीणों में रोष, रास्ते के अस्तित्व को मिटा दिया गया

रफ्तार टुडे ब्यूरो, दादरी। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिटहेरा में एक बार फिर अवैध खनन का मामला सामने आया है, जहां स्थानीय निवासी ओमेंद्र, गिरधारी, देवेंद्र और रामनिवास (पुत्रगण रामचंद्र) द्वारा कथित रूप से खसरा संख्या 306 में रात के अंधेरे में जेसीबी और डंपर की मदद से अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया गया।
इस खसरा संख्या की खतौनी में सरकारी रास्ता दर्ज है, जो गांव के अन्य हिस्सों से संपर्क जोड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार यह रास्ता करीब 13 फीट चौड़ाई में जमीन पर स्पष्ट रूप से मौजूद था। लेकिन भूमाफिया प्रवृत्ति के इन लोगों ने रातों-रात जेसीबी मशीनों की मदद से रास्ते को ही जमींदोज कर दिया, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
रास्ते के अस्तित्व को मिटा दिया गया, फोटो साक्ष्य भी मौजूद
स्थानीय नागरिकों ने रफ्तार टुडे को अवैध खनन की स्पष्ट तस्वीरें उपलब्ध कराई हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार रात में खनन कार्य कर मिट्टी उठाई गई और सरकारी रास्ता पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। इस अवैध कार्य में जेसीबी और डंपर का उपयोग किया गया, जो रातभर खसरा संख्या 306 में सक्रिय रहे।

पहले भी कर चुके हैं अवैध खनन, ग्रेटर नोएडा की ज़मीन पर भी लगे हैं आरोप
यह पहली बार नहीं है जब इन लोगों पर अवैध गतिविधियों का आरोप लगा हो। ग्रामीणों के अनुसार उपरोक्त सभी आरोपी पहले भी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कई स्थानों से अवैध मिट्टी खनन कर चुके हैं। लेकिन अब उन्होंने सरकारी रास्तों को भी नहीं बख्शा, जो कानून व्यवस्था और प्रशासनिक मशीनरी के लिए सीधी चुनौती मानी जा रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग, ट्विटर पर किया गया टैग
घटना की जानकारी सामने आने के बाद ग्रामीणों ने @dgpup, जिलाधिकारी, कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को ट्विटर पर टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस प्रकार के तत्वों को रोका नहीं गया, तो भविष्य में न केवल ग्रामीण संपर्क मार्ग समाप्त हो जाएंगे, बल्कि भूमाफिया का हौसला और बुलंद होता जाएगा।
ग्रामवासियों में भारी आक्रोश, जल्द FIR और मुआवज़े की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही रास्ते को तत्काल प्रभाव से पुनः बहाल किया जाए और खनन से हुई क्षति का मुआवजा ग्राम पंचायत या ग्रामीणों को प्रदान किया जाए।

रफ्तार टुडे की विशेष रिपोर्ट में जल्द दिखाएंगे:
- मौके की तस्वीरें
- ग्रामीणों के बयान
- प्रशासनिक लापरवाही पर विश्लेषण
- भूमाफिया के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाइयों का ब्योरा
#RaftarToday #ChitheraVillage #IllegalMining #GreaterNoidaNews #DdadriNews #Khansar306 #IllegalExcavation #JCB #DumpersAtNight #LandMafia #PublicPathEncroached #ActionDemanded #UttarPradeshPolice #DMGautamBuddhaNagar #CommissionerOffice #UPNews #LandDispute #GramVikas #RuralIssues #UPGovernance #JusticeForVillagers
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029VaEHvWv2P5cK6I0mjU1C
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)