अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 22 Dec 2021 06:09 AM IST
सार
छानबीन करते हुए पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा, पुलिस उससे पूछताछ कर जांच में जुटी है।
भारत नगर इलाके में पुरानी रंजिश में एक नाबालिग ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। नाबालिग ने युवक को सुलह करने के बहाने एक पार्क में बुलाया था और कहासुनी के दौरान चाकू से गला रेत दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है।
मृतक की शिनाख्त विजय(24) के रूप में हुई है। वह अपने पिता मनुअप्पम और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वजीरपुर जेजे कालोनी में रहता था। वह अशोक विहार के दीप मार्केट स्थित एक कास्मेटिक की दुकान में सेल्समैन का काम करता था।
मंगलवार दोपहर तीन बजे पुलिस को फेस चार स्थित पार्क में एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी है। उसका चाकू से गला रेत दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विजय दोपहर 12 बजे दुकान पर आया था। दोपहर में उसके पास किसी ने फोन किया और वह स्कूटी से निकल गया था। पुलिस ने मृतक के फोन कॉल डिटेल की जांच की जिसमें पता चला कि वजीरपुर जेजे कालोनी रहने वाले नाबालिग ने उसे अंतिम कॉल किया था। मृतक के परिवार वालों से पता चला कि विजय का नाबालिग से किसी बात को लेकर काफी अरसे से विवाद चल रहा था।
शक के आधार पर पुलिस ने नाबालिग के हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।
विस्तार
भारत नगर इलाके में पुरानी रंजिश में एक नाबालिग ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। नाबालिग ने युवक को सुलह करने के बहाने एक पार्क में बुलाया था और कहासुनी के दौरान चाकू से गला रेत दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है।
मृतक की शिनाख्त विजय(24) के रूप में हुई है। वह अपने पिता मनुअप्पम और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वजीरपुर जेजे कालोनी में रहता था। वह अशोक विहार के दीप मार्केट स्थित एक कास्मेटिक की दुकान में सेल्समैन का काम करता था।
मंगलवार दोपहर तीन बजे पुलिस को फेस चार स्थित पार्क में एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी है। उसका चाकू से गला रेत दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विजय दोपहर 12 बजे दुकान पर आया था। दोपहर में उसके पास किसी ने फोन किया और वह स्कूटी से निकल गया था। पुलिस ने मृतक के फोन कॉल डिटेल की जांच की जिसमें पता चला कि वजीरपुर जेजे कालोनी रहने वाले नाबालिग ने उसे अंतिम कॉल किया था। मृतक के परिवार वालों से पता चला कि विजय का नाबालिग से किसी बात को लेकर काफी अरसे से विवाद चल रहा था।
शक के आधार पर पुलिस ने नाबालिग के हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।
Source link