Breaking News : ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता के बेटे पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, मारपीट और मोबाइल लूट का आरोप, सोसाइटी के बाहर कार से पहुंचे बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, चेहरा ढका और गाड़ियों पर नंबर प्लेट भी नहीं

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे | 15 मई 2025
ग्रेटर नोएडा में कानून व्यवस्था पर फिर से उठे सवाल, जब भाजपा नेता हरेंद्र नागर के बेटे सार्थक नागर पर नकाबपोश हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना शुक्रवार देर शाम मिग्सन अल्टिमो सोसाइटी की पार्किंग में हुई, जब सार्थक अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरेंद्र नागर ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
कैसे हुआ हमला? चौंकाने वाली वारदात
शिकायत के अनुसार,
- सार्थक नागर सोसाइटी के बाहर अपने मित्रों का इंतजार कर रहा था
- तभी एक सफेद रंग की ग्लैंजा कार वहां आकर रुकी
- कार से उतरे आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश युवक अचानक सार्थक पर टूट पड़े
- हमलावरों ने बेरहमी से मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए
गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं थी और हमलावरों ने अपने चेहरे कपड़ों से ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है।
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर गूंज
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें हमलावरों को मारपीट करते और सार्थक को गिराते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और स्थानीय लोगों में रोष है।
राजनीतिक साजिश की आशंका
हरेंद्र नागर का कहना है:
“यह हमला एक पूर्व नियोजित साजिश है। मेरे बेटे को जान से मारने की मंशा से हमला किया गया। हमलावरों की मंशा बेहद घिनौनी थी।”
उन्होंने कहा कि इस हमले की गहराई से जांच होनी चाहिए और शहर में युवाओं की सुरक्षा पर सवाल उठता है।
पुलिस की प्रतिक्रिया: ‘घटना संज्ञान में नहीं थी’
जब इस मामले को लेकर सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया:
“हमें इस घटना की जानकारी नहीं थी, अब तहरीर मिल गई है। जांच शुरू कर दी गई है।”
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।
ग्रेटर नोएडा में बढ़ते अपराधों पर चिंता
इस घटना ने एक बार फिर ग्रेटर नोएडा में अपराधियों के बढ़ते हौसलों को उजागर कर दिया है।
- सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं
- सोसाइटियों के बाहर खुलेआम हमले से लोग डरे हुए हैं
- पुलिस की लचर व्यवस्था और धीमी कार्रवाई को लेकर जनता नाराज है
राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की मांग: आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए
भाजपा कार्यकर्ताओं और कई सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि:
- जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए
- इस मामले में गैंगस्टर एक्ट और अन्य सख्त धाराएं लगाई जाएं
- शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और सोसाइटी की सुरक्षा पुख्ता की जाए
#GreaterNoidaCrime #BJPLocalLeader #AttackOnLeaderSon #LawAndOrderUP #SurajpurPolice #MigsunAltimo #NoidaNews #RaftarToday #JusticeForSarthak #UPPoliceAction
रफ्तार टुडे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें – ग्रेटर नोएडा की हर बड़ी खबर सीधे मोबाइल पर पाएं
Join Now
Twitter (X): @RaftarToday