अथॉरिटीग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida Authority News : ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता का बिगुल, कूड़े के पृथक्करण के लिए निकली जागरुकता रैली, फीडबैक फाउंडेशन 1 जून से उठाएगा घर-घर से कूड़ा, स्वर्णनगरी से शुरू हुआ ‘सेग्रिगेशन मिशन’, गीला-सूखा कूड़ा अलग रखने की अपील


ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को एक अहम कदम उठाया। कूड़े के सही तरीके से निपटान और सेग्रिगेशन (विभाजन) को लेकर एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों से गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने की अपील की गई। यह रैली प्राधिकरण और फीडबैक फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सेक्टर स्वर्णनगरी में निकाली गई।


सेग्रिगेशन से बनेगा स्वच्छ ग्रेटर नोएडा: CEO रवि कुमार की पहल

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर यह रैली आयोजित की गई। रैली में लाउडस्पीकर के जरिए “सूखा-गीला कूड़ा अलग रखो, स्वच्छता की राह पकड़ो” जैसे नारे लगाए गए, जो नागरिकों को स्वच्छता की अहमियत समझाने का प्रभावी माध्यम बने।


श्रीलक्ष्मी वी.एस. की अपील: नागरिक बनें अभियान के भागीदार

रैली में प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने स्वयं मौजूद रहकर आमजन से अपील की कि वे अपने घरों में ही कूड़े को गीला और सूखा अलग-अलग डस्टबिन में रखें
उन्होंने कहा:

“स्वच्छता सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, ये हम सबका दायित्व है। अगर हम रोज़ाना अपने कूड़े को सेग्रिगेट करें, तो ग्रेटर नोएडा को ‘मॉडल स्मार्ट सिटी’ बनने से कोई नहीं रोक सकता।”


1 जून से क्लस्टर 5 के इन सेक्टरों में शुरू होगा कूड़ा कलेक्शन

फीडबैक फाउंडेशन, एक अनुभवी एनजीओ, को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 वर्षों के लिए अनुबंधित किया है ताकि वह घर-घर जाकर गीला व सूखा कूड़ा उठाने का कार्य करे।
1 जून 2025 से यह संस्था क्लस्टर 5 के निम्नलिखित सेक्टरों में यह कार्य आरंभ करेगी:

  • सिग्मा 1, 2, 3 व 4
  • सेक्टर 36 व 37
  • स्वर्ण नगरी
  • सेक्टर पी-3 व पी-4
  • चाई-3 व चाई-4
  • फाई-3 व फाई-4

“रूटीन में लाएं सेग्रिगेशन की आदत” – फीडबैक फाउंडेशन का प्रयास

फीडबैक फाउंडेशन इस मिशन को केवल कूड़ा उठाने तक सीमित नहीं रखेगा, बल्कि वह घर-घर जाकर नागरिकों को जागरूक भी करेगा। संस्था की योजना है कि वह प्रत्येक परिवार को सेग्रिगेशन की ट्रेनिंग दे और डस्टबिन रंग कोडिंग, पोस्टर, ब्रोशर आदि के माध्यम से स्वच्छता का महत्व समझाए।

जागरूकता के प्रमुख बिंदु:

  • हरा डस्टबिन – गीले कूड़े (सब्ज़ी छिलके, बासी खाना आदि) के लिए
  • नीला डस्टबिन – सूखे कूड़े (प्लास्टिक, रैपर, कागज आदि) के लिए
  • कूड़े में सैनिटरी और खतरनाक कचरा अलग से रखने की भी अपील

लोगों में दिखा सकारात्मक रुख, बच्चों ने भी लिया हिस्सा

रैली में स्थानीय निवासी, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, छात्र और स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
बच्चों ने बैनर और तख्तियों के साथ रैली निकाली, जिसमें लिखा था – “अब नहीं मिलाएंगे कूड़ा, पर्यावरण को देंगे दुआ”।
इस तरह का रचनात्मक दृष्टिकोण इस बात का संकेत है कि आने वाली पीढ़ी स्वच्छता के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बन रही है।


प्राधिकरण की योजना: डिजिटल मॉनिटरिंग और दंड व्यवस्था पर भी काम

प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा, ताकि निगरानी बेहतर हो सके।
इसके साथ ही, यदि कोई व्यक्ति कूड़े का मिश्रण करता पाया गया, तो दंडात्मक कार्रवाई और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।


ग्रेटर नोएडा क्यों है सेग्रिगेशन पर फोकस्ड?

  • राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान पाना
  • कचरे को रीसायकल करने में आसानी
  • लैंडफिल में दबाव कम करना
  • सामुदायिक स्वास्थ्य की रक्षा करना
  • स्मार्ट सिटी मिशन में योगदान देना

“हम सब मिलकर बदल सकते हैं शहर का चेहरा” – स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया

रैली के बाद कई स्थानीय निवासियों ने प्राधिकरण के इस प्रयास की सराहना की।
सेक्टर पी-3 निवासी पूजा शर्मा कहती हैं:

“पहले हम कूड़े को ऐसे ही फेंक देते थे, अब समझ आया कि सेग्रिगेशन क्यों ज़रूरी है। अगर फीडबैक फाउंडेशन रोज़ आएगा और हम साथ देंगे, तो ग्रेटर नोएडा सचमुच चमक उठेगा।”


ग्रेटर नोएडा का संकल्प – ‘स्वच्छता से स्मार्टनेस तक’

कूड़े के पृथक्करण की यह पहल केवल सफाई तक सीमित नहीं है, यह एक सांस्कृतिक बदलाव है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी अनिवार्य है।
इस योजना से न केवल शहर साफ़ होगा, बल्कि ग्रीन और हेल्दी ग्रेटर नोएडा का सपना भी साकार होगा।


#SegregateWaste #SwachhGreaterNoida #FeedbackFoundation #GreenCityMission #WasteManagement #DryWetWaste #CleanNoida #SmartCity #NoidaNews #GrNoNews #SwachhBharat #RaftarToday #WasteAwareness #DustbinColorCode #SwarnNagariCleanUp #1JuneMission #GrNoSmartCity


🛑 रफ्तार टुडे WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं नोएडा और ग्रेटर नोएडा की खास, भरोसेमंद और लोकल प्रशासन से जुड़ी खबरें सबसे पहले।
Join Now – Raftar Today WhatsApp Channel

Follow us on X: @RaftarToday


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button