पलवलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो।
हरियाणा के पलवल में दहेज को लेकर चल रहे विवाद में ससुराल और मायके पक्ष को समझाने की बात कहकर युवती का मुंह बोला भाई उसे ससुराल से ले गया। आरोप है कि रास्ते में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने विवाहिता को बरामद कर उसकी शिकायत पर एक महिला सहित छह के खिलाफ अपहरण, सामुहिक दुष्कर्म, बंधक बनाकर रखने और जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोस्तों के घर बंधक बना कर रखा
पुलिस जांच अधिकारी सुनीता ने बताया कि एक विवाहिता ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 24 मई 2021 को हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। उसके मायके से ससुराल पंचायत गई तो दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। पीड़िता को ससुराल वालों ने अपने पास ही रख लिया।
उसका आरोप है कि उसकी ससुराल से उसे उसके भाई का दोस्त तुमसरा गांव निवासी राजेश यह कहकर ले आया कि अभी तेरी ससुराल वालों और मायके वालों के दिमाग गर्म है, उन्हें ठंडा होने दे। तु (विवाहिता) मेरे साथ मेरे घर चल। वह उसे अपना मुंह बोला भाई मानती थी और उसके साथ उसके घर चली गई।
चाकू दिखा कर डराया
राजेश के घर पर उसका चाचा करतार और मां हरवती मिले। जिन्होंने कहा कि इसे यहां से ले जा और कहीं अन्य स्थान पर रख। इसके बाद राजेश उसे लेकर अपने दोस्त राहुल के घर ले गया। वहां उसे दो दिन रखा। राजेश ने उसके साथ राहुल के घर चाकू के बल पर दुष्कर्म किया। वह चला गया तो राहुल ने उसे अपने घर पर बंधक बनाकर रखा।
उसके बाद राजेश और उसके चाचा का लडका प्रमोद गाड़ी में आए और उसे बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर बल्लभगढ़ के एक होटल में ले गए। वहां राजेश ने दुष्कर्म किया और फिर दोनों उसके हाथ-पैर बांधकर बदरपुर बार्डर पर अपने दोस्त विकास के घर ले गए। उसे विकास को सौंप दिया।
चाचा ने भी किया रेप का प्रयास
विकास ने उसे अपने कमरे में तीन दिन बंधक बनाकर रखा। पीड़िता को वहां से राजेश अपने घर ले गया, जहां पर उसके चाचा करतार ने भी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता राजेश के तुमसरा घर से मौका पाकर भागकर अपने घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को बताई।
परिजनों की मदद से पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुमसरा गांव निवासी राजेश, उसके चाचा करतार, मां हरबती, चाचा का बेटा प्रमोद, दोस्त राहुल व विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।