Bharat Ratn EX PM Atal ji News : अटल शताब्दी वर्ष में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों का सम्मान, अटल जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प!
भाजपा प्रथम जिला अध्यक्ष पूर्व प्रदेश मंत्री प्रणीत भाटी, पूर्व प्रदेश मंत्री हरिश्चंद्र भाटी और वरिष्ठ पत्रकार राजेश गौतम हुए सम्मानित, गौतमबुद्ध नगर भाजपा इकाई ने “अटल स्मृति संकल्प एवं संपर्क अभियान” के तहत किया विशिष्ट जनों का सम्मान

📍 ग्रेटर नोएडा | रफ़्तार टुडे
भारतीय जनता पार्टी (BJP) गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा अटल शताब्दी वर्ष के तहत एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और योगदान को याद करना और उन व्यक्तियों को सम्मानित करना था, जिन्होंने किसी भी रूप में अटल जी के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस भव्य आयोजन के तहत गौतमबुद्ध नगर के प्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष प्रणीत भाटी, पूर्व प्रदेश मंत्री हरिश्चंद्र भाटी और वरिष्ठ पत्रकार राजेश गौतम को सम्मानित किया गया। इनके साथ-साथ भाजपा संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं, पत्रकारों, कवियों और समाजसेवियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
🎤 भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा का संबोधन – “अटल जी का योगदान अनमोल, उनके विचार अमर रहेंगे!”
इस सम्मान समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि “अटल जी का जीवन संपूर्ण देश के लिए प्रेरणादायक रहा है। उनके विचारों और नीतियों से भाजपा को न सिर्फ नई ऊँचाइयाँ मिलीं, बल्कि पूरे भारत में विकास की एक नई क्रांति भी आई।”
💬 उन्होंने आगे कहा:
“हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें उनके विचारों को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है। प्रणीत भाटी और हरिश्चंद्र भाटी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा संगठन को मजबूत करने में अतुलनीय योगदान दिया है। वहीं, पत्रकारिता जगत में राजेश गौतम ने निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग कर समाज को सही दिशा देने का कार्य किया है।“
💬 “आज का यह आयोजन सिर्फ एक सम्मान समारोह नहीं है, बल्कि अटल जी के आदर्शों और सिद्धांतों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का एक संकल्प भी है।”

🌟 भाजपा के दिग्गज नेताओं ने रखा अपना दृष्टिकोण – ‘अटल जी का हर निर्णय, राष्ट्रहित में था!’
समारोह में मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि:
✔ “अटल जी के नेतृत्व में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण, सुशासन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत छवि बनाने जैसे ऐतिहासिक कार्य किए।”
✔ “उन्होंने हमेशा राष्ट्रवाद, लोकतंत्र और सुशासन को प्राथमिकता दी और पार्टी को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया।”
✔ “उनके विचारों को आत्मसात कर भाजपा संगठन को और भी सशक्त बनाना हमारा कर्तव्य है।”
🏅 विशिष्ट जनों का हुआ भव्य सम्मान – भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा जोश!
इस सम्मान समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में गुलदस्ते, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर वरिष्ठ नेताओं, पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
🔹 आनंदवर्धन चंदेल
🔹 गुरुदेव भाटी
🔹 वीरेंद्र भाटी
🔹 मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा
🔹 कर्मवीर आर्य
🔹 अरुण प्रधान
🔹 मुकेश दीक्षित
🔹 अर्पित तिवारी
📸 आयोजन की मुख्य झलकियाँ – एक नजर में!
✅ गुलदस्ते और शॉल भेंट कर हुआ सम्मान!
✅ वरिष्ठ पत्रकारों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने साझा किए अपने अनुभव!
✅ भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त जोश और उत्साह!
✅ अटल जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का लिया गया संकल्प!

🎯 भाजपा की अपील – ‘अटल जी के विचारों को आत्मसात करें और समाज के उत्थान में योगदान दें!’
कार्यक्रम के समापन पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं, युवाओं और समाजसेवियों से अपील की कि:
“अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात करें और समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएँ। राष्ट्र के प्रति समर्पण, सुशासन और गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दें, ताकि हम भारत को विश्वगुरु बनाने के सपने को साकार कर सकें।”
🔖 हैशटैग्स (Hashtags) – सोशल मीडिया पर बनाएं ट्रेंड!
#AtalBihariVajpayee #BJP #GautamBuddhNagar #AtalShatabdiVarsh #AtalLegacy #BJPLeaders #GreaterNoida #PoliticalNews #BJPSamarthak #BJPLeadership #RaftarToday #AtalJiKeSapne
📢 Raftar Today WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)